UP Election 2022: मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी आज पहली बार अपने गठबंधन के सहयोगी पार्टी सपा के कार्यालय पर पहुंचकर मीडिया जनों से बात करते हुए अपनी बात रखी. वहीं दूसरी तरफ जिले के सदर विधानसभा 356 से आज मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता अशोक सिंह के द्वारा दो सीटों में पर्चा खरीद कर नामांकन की तैयारी शुरू कर दी गई हैं.
इस बार अब्बास नहीं लड़ेंगे चुनाव
अब्बास अंसारी से जब उनके खुद के इसबार चुनाव लड़ने की बात पूछी गई तो उन्होंने इस बार चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया, उन्होंने बताया कि इस बार वह समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के साथ हैं और उसी के साथ चुनाव लड़ा जाएगा. आपको बता दें कि पहले कयास यही लगाए जा रहे थे कि अब्बास अंसारी इस बार भी यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में चुनाव लड़ेंगे पर उन्होंने खुद इस बार चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है.
2017 के चुनाव में अब्बास को मिली थी हार
गौरतलब हो कि 2017 विधानसभा चुनाव में घोसी क्षेत्र से अब्बास अंसारी ने चुनाव लड़ा था। और वह भाजपा के कद्दावर नेता फागू चौहान से हार गए थे. वहीं मऊ के सदर विधानसभा से मुख्तार अंसारी ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और बड़े ही मुश्किल से कुछ ही मतों से जीत पाए थे.
उनके खिलाफ उस समय भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी के रूप में महेंद्र राजभर थे इस चुनाव में मुख्तार अंसारी लगभग 6,000 मतों से चुनाव जीता था. इस बार उसी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सिंबल से 2022 विधानसभा का चुनाव मुख्तार अंसारी चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विपक्ष पर जमकर साधा निशाना, घोषणापत्र को बताया 'छलावा'