UP Election 2022: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास ने सुभासपा प्रत्याशी के तौर पर किया नामांकन, मऊ प्रशासन पर लगाया ये बड़ा आरोप
UP Elections: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में बाहुबली मुख्तार अंसारी सदर विधायक के बेटे अब्बास अंसारी ने अपना 2 सेटों पर पर्चा दाखिल कर दिया है.
UP Assembly Election 2022: मऊ जिले के सदर विधानसभा 356 में आज सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और समाजवादी गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में बाहुबली मुख्तार अंसारी सदर विधायक के बेटे अब्बास अंसारी ने अपना 2 सेटों में पर्चा दाखिल कर 2022 के चुनावी संग्राम के रण में ताल ठोक दिया है.
अब्बास अंसारी ने कहा कि उन्होंने आज सपा गठबंधन सुहेलदेव भारतीय समाजवादी पार्टी के बैनर तले अपना पर्चा दाखिल किया है. उनके पिता के साथ प्रशासन का रवैया ठीक नहीं है. कोर्ट ने उनके पिता को पर्चा दाखिल करने के लिए सभी प्रकार की अनुमति प्रदान कर दी है. प्रशासन उस में सहयोग नहीं दे रहा है. उनके परिवार के साथ प्रशासन का रवैया दोहरा है. वही दूसरे पक्ष और पार्टी के लोगों के प्रति प्रशासन नरम रुख अख्तियार किया हुआ है.
2017 विधानसभा चुनाव घोसी से लड़े थे अब्बास अंसारी
गौरतलब है कि अब्बास अंसारी 2017 विधानसभा चुनाव घोसी विधानसभा से लड़े थे जिसमें उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था. उन्हें वर्तमान में बिहार के गवर्नर फागू चौहान तत्कालीन चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी थे और उन्होंने घोसी विधानसभा चुनाव में भारी मतों से हराकर घोसी के सीट पर कब्जा किया था. जबकि उनके खाली होने के बाद उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने फिर से उसी सीट पर अपने कार्यकर्ता विजय राजभर को जीत दिलाकर उस सीट पर कब्जा बरकरार रखा है.
ये भी पढ़ें :-