UP Election 2022: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) ने शुक्रवार को जौनपुर (Jaunpur News) के मल्हनी विधानसभा (Malhani Vidhansabha) में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने बिना धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) का नाम लिये कहा कि उधर अन्याय अत्याचार करने वाले हैं. सपा नेता ने अपने संबोधन में लोगों से संकल्प भी दिलवाया कि वह समाजवादी पार्टी को जीत दिलाएं.
पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि नौजवान बेरोजगार है, किसान को पैदावार की मेहनत नहीं मिल रही है. सपा ने गरीब, नौजवान की बात कही है. किसान को उसकी कीमत नहीं मिल रही है. सपा नेता ने आरोप लगाया कि आज की सरकार में किसान की उपेक्षा हो रही है. नौजवान को नौकरी नहीं मिल रही. सपा का लक्ष्य है कि गरीब, किसान, बेसहारा को विशेष सुविधा मिले.
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि नौजवानों के सवालों को को सपा उठा रही है. जनता को सपा पर विश्वास है. सपा जो कहती है वो करती है. उन्होंने कहा कि कोई और राजनीतिक दल वादा पूरा नहीं करता. सपा नेता ने कहा कि आज के समय में व्यापारी को लाभ नहीं मिल रहा. सपा इसके लिए काम करेगी.
किसानों को देनी होगी सुविधा- मुलायम सिंह यादव
मल्हनी से सपा प्रत्याशी लकी यादव के पक्ष में प्रचार करने आए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि देश का विकास करना है तो किसानों को सुविधा देनी होगी और नौजवान के बारे में सोचना होगा. लकी यादव ने किसान गरीब की बात की है उन्हें जीताकर सहयोग करें.
सपा नेता ने कहा कि हिंसा, अत्याचार, जाति के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार आई तो सभी इंसानों को साथ लेकर चलेंगे. लोगों को समाजवादी पार्टी से बड़ी उम्मीद है. उन्होंने सभा में आए लोगों से अपील की है कि - "संकल्प करके जाना है, सपा को जिताना है."
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: बीजेपी नेता अमित शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी ने कश्मीर को भारत का ताज बनाया, अखिलेश यादव को लेकर कही यह बात