UP Election 2022: मुजफ्फरनगर पहुंचे भागीदारी संकल्प मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने आज भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर में भागीदारी संकल्प मोर्चे की दलित, अल्पसंख्यक पंचायत है. वंचित समाज को आजादी के 75 साल बाद भी राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में हिस्सा नहीं मिला है. उन्होंने सभी जातियों के समर्थन का दावा किया. उन्होंने कहा कि सभी को साथ जोड़े बिना हम आगे नहीं जा सकते. पिछले महीने ये तय हुआ कि शिवपाल यादव से बात होगी और समझौते का ऐलान हुआ. हम आज भी कह रहे हैं कि आप 100 सीटों पर ना लड़कर 10 सीट पर चुनाव लड़िए. आप अकेले 100 सीट नहीं जीत सकते.
403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा मोर्चा- राजभर
10 सीट पर मोर्चे में रहकर आप 100 सीट भी जीत सकते हैं. हमारा मोर्चा 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. प्रधानमंत्री से पहले तो जातिगत जनगणना हो जाये. अगर आपको मंहगाई कम कराना है, भ्रष्टाचार कम कराना है, रोजगार पाना है तो आंदोलन करो. ये रास्ता हमारे प्रधानमंत्री ने दिया है. कृषि का काला कानून लाकर उन्होंने दिखा दिया. पूरे देश में विरोध होने पर पीछे हटना पड़ा. बाबा साहब ने संविधान में कहा है कि आप अपने हक के लिए लड़ सकते हो. पूरा विपक्ष सरकार की नीतियों के खिलाफ एहसास कराता है.
जातिगण जनगणना कराने पर स्थिति स्पष्ट
अभी तो हमारा लक्ष्य जातिगत जनगणना कराना है. प्रत्येक दस वर्ष पर जातिगत जनगणना होना चाहिए. गरीबों का फ्री इलाज, बेरोजगारों को रोजगार देना बहुत जरूरी और गरीबों को एक सामान शिक्षा का अधिकार अनिवार्य होना चाहिए. आज पूरा देश महंगाई को लेकर त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा है. पिछले चुनाव हारने पर बीजेपी ने 12 रुपये डीजल और पैट्रोल घटा दियाय फिर कहा कि देखो उपचुनाव हराया तो हमने 12 रुपये काम कर दिया. उत्तर प्रदेश हरा दो तो हम आधा कीमत कम कर देंगे. ये संकेत भारतीय जनता पार्टी ने दिया है.