UP Assembly Election 2022: किसान नौजवान पटेल यात्रा के माध्यम से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नौजवानों, किसानों को 2022 के चुनाव से पहले एक करना चाहती है. पार्टी की नीतियों से अवगत करा कर 2022 में जीत दिलाने का लक्ष्य लेकर चल रहे समाजवादी पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) अपनी यात्रा लेकर कानपुर देहात पहुंचे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. तो वहीं भरे मंच से नरेश उत्तम ने किसान और नौजवानों को संबोधित भी किया.


किसान, नौजवान और पटेल यात्रा पर निकले समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का रसूलाबाद विधानसभा में प्रवेश करते ही भव्य स्वागत हुआ. इसी क्रम में रसूलाबाद कस्बे में काशीराम कॉलोनी में समाजवादी पार्टी की नेत्री व रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र से दावेदार नीलम कठेरिया व अकील अहमद की अगुवाई में भारी भरकम माला पहनाकर स्वागत किया गया. वहीं बड़ी संख्या में उमड़े जनसैलाब को देखकर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल गदगद हो गए. 


उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में सपा की किसान यात्रा को अपार समर्थन मिल रहा है. भाजपा के प्रति सूबे की जनता में असंतोष है. गोरखपुर की घटना पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र गोरखपुर में अराजकता, तानाशाही और मनमानी की वजह से पूरे प्रदेश का सामाजिक ताना बाना बिगड़ गया है. यह उत्तर प्रदेश के लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है. उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन की आहट आने लगी है तभी भाजपा बौखलाहट में है.


अखिलेश यादव एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे- नरेश उत्तम पटेल


नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि किसान, नौजवान, युवा हर वर्ग में भाजपा के प्रति असंतोष है. प्रदेश की जनता सत्ता परिवर्तन का पूरा मन बना चुकी है. आने वाले 2022 के चुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.


यह भी पढ़ें-


बाहुबलियों से यारी पड़ी भारी, वाराणसी के सीओ रहे अमरेश बघेल गिरफ्तार, रेप केस में सांसद अतुल राय की मदद का आरोप


Electricity Department: बिल्डर और बिजली विभाग के अधिकारियों के गठजोड़ ने सरकार को लगाया चूना, हुआ करोड़ों का नुकसान