UP Election 2022: बिजनौर में बीजेपी की जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ आज चांदपुर के गुलाब सिंह डिग्री कॉलेज से किया गया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हर जिले में भेजने की शुरुआत की. जन विश्वास यात्रा जिले की तहसीलों से होकर कल मुजफरनगर पहुंचेगी. नितिन गडकरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज जन विश्वास यात्रा के शुभारंभ में मैं बिजनौर जिले की पवित्र धरती पर पहली बार पहुंचा हूं. इस धरती का इतिहास महाभारत से जुड़ा हुआ है.
नितिन गडकरी ने कहा, "महात्मा विदुर पर पावन धरती पर जनता के दर्शन करने का पहली बार मौका मिला है. अभी चुनाव के महाभारत की शुरुआत होने वाली है. महाभारत ने सत्य, असत्य, नैतिकता, अनैतिकता के बीच फर्क का अंतर करना सिखाया है. आपको देश, समाज और कल्याण के नाम पर जाना है या गुंडागर्दी के नाम पर जाना है. सरकार जनता से है इसलिए चुनने का काम भी जनता को ही करना है. विजय तब होती है जब सत्य की विजय होती है. हमारा देश धनवान है लेकिन जनता गरीब है."
नितिन गडकरी ने अपने भाषण में आगे कहा, "पहले की सरकारों में सड़क गड्ढे में होती थी और इस सरकार में सड़कों का कायाकल्प हो चुका है. राष्ट्रीय राजमार्ग एक स्टेट से दूसरे स्टेट को जोड़ने का काम कर रहा है. हमें पहले यात्रा करने में तीन घंटे लगते थे आज एक घंटे में पूरी हो रही है." उन्होंने बताया कि अगले दो वर्षों में आप दिल्ली से देहरादून केवल दो घंटे में पहुंच जाएंगे.
गडकरी ने दावा किया कि दिल्ली से अमृतसर जाने में 4 घंटे, दिल्ली से कटरा जाने में 6 घंटे लगेंगे और दिल्ली से श्रीनगर जाने में सिर्फ आठ घंटे लगेंगे. उन्होंने बताया कि दिल्ली मेरठ हाईवे का पूजन के लिए आने में साढ़े चार घंटे लग गए थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली से मेरठ में 16 लेन का रोड बनाया है. दिल्ली से मेरठ केवल 45 मिनट में पहुंचने का मैं आपको वचन देता हूं. किसान की खुदकुशी मामले पर उन्होंने कहा कि आज की स्थितियों और परिस्थितियों में काफी बदलाव आया है. गेहूं सस्ता है और बिस्कुट महंगे, टमाटर सस्ता है लेकिन स्वास्थ्य महंगा, कपास सस्ता है लेकिन कपड़ा महंगा. चीनी सप्लाई करने के मामले में ब्राजील नंबर 1 है.
ब्राजील में चीनी का भाव 42 रुपये और भारत में 32 रुपए किलो है. इस देश का किसान अन्नदाता नहीं बनेगा. इस देश का किसान ऊर्जा दाता बनेगा. मैं ये बात 2004 से कह रहा हूं. मैं आप सब से कहूंगा कि इथनॉल के पंप खोलो. गडकरी ने बताया कि सरकार फ्लेक्स इंजन का वाहन ला रही है. आप उसे चाहे तो पेट्रोल से चलाओ या इथनॉल से. सरकार ने चावल से भी इथनॉल बनाने की इजाजत दी है. अब पेट्रोल के बजाए इथनॉल से किसानों की आय दुगनी हो जाएगी.
योगी की सरकार में पहली बार गन्ना किसानों को समय से शुगर मिल गन्ने का पेमेंट कर रहे हैं. पहले की सरकारों में गन्ने का पेमेंट कभी भी समय से नहीं दिया गया. जनवरी के पहले सप्ताह में आप आओ मैं आप को आमंत्रित करता हूं. हाइड्रोजन ग्रीन से चलने वाली गाड़ी पर सवारी कराऊंगा. इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंच से जय श्रीराम के नारे लगाए. उन्होंने बिजनौर की जनता से हाथ जोड़ते हुए कहा कि किसी भी गठबंधन प्रत्याशी का खाता नहीं खुलना चाहिए.
Omicron Cases in India: महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 6 नए केस मिले, देश में कुल मामले 150 पार
दिल्ली की तर्ज पर अब UP के प्राइमरी स्कूलों में भी लागू होगा Happiness Curriculum