UP Assembly Election: यूपी की जनता पर नए टैक्स का बोझ नहीं डालेगी योगी सरकार, जानिए वजह
यूपी की योगी सरकार प्रदेश में फिलहाल नए टैक्स या दाम में इजाफा नहीं करने जा रही है. प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) नजदीक है. ऐसे में सरकार जनता पर नया टैक्स या दाम में इजाफा करने का जोखिम नहीं लेना चाहती है. यही वजह है कि योगी सरकार ने जनता को किसी भी नए टैक्स या दाम बढ़ोत्तरी के बोझ में नहीं डालने का फैसला लिया है. दरअसल, सरकार ने अब किसी भी नए टैक्स या दाम बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को वापस कर दिया है. इसके अलावा सरकार ने ताजमहल की टिकट बढ़ोतरी के प्रस्ताव को भी वापस भेज दिया है.
ताजमहल की टिकट बढ़ोतरी का प्रस्ताव वापस
गौरतलब है कि आगरा विकास प्राधिकरण ने राज्य सरकार को ताजमहल की टिकट बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा था. सरकार ने इस प्रस्ताव को वापस भेज दिया है. माना जा रहा है कि चुनाव के चलते सरकार ने इस प्रस्ताव पर रोक लगा दी है. साफ है कि सरकार आगामी चुनाव के चलते जनता पर किसी नए टैक्स को नहीं लगाना चाहती है. इसीलिए सरकार ने ताजमहल के पथकर के प्रस्ताव को वापस कर दिया है.
गौरतलब है कि देश और विदेश के कोने-कोने से लोग ताजमहल का दीदार करने आते हैं. कोरोना के चलते ताजमहल लंबे समय तक बंद रहा था. ताजमहल खुलने के बाद आगरा में पर्यटन धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है. ऐसे में सरकार नए टैक्स का बोझ डालना नहीं चाहती है. ड़े अधिकारियों और विशेषज्ञों की राय के बाद इस प्रस्ताव को रोक दिया गया.
ये भी पढ़ें: