UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान करने में कांग्रेस ने सबको पीछे छोड़ दिया है. कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने गुरुवार को अपने 150 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया, इनमें 50 महिलाएं शामिल हैं. इस लिस्ट में गौतमबुद्ध नगर जिले की तीनों विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं. ये नाम हैं पंखुड़ी पाठक, दीपक भाटी चोटीवाला, मनोज चौधरी


कांग्रेस ने नोएडा सीट से पंखुड़ी पाठक को टिकट दिया हैं. गौतमबुद्ध नगर की दादरी सीट पर दीपक भाटी चोटीवाला चुनाव लड़ेंगे और जेवर सीट से कांग्रेस ने मनोज चौधरी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस यूपी विधानसभा चुनाव में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' के नारे के साथ ताल ठोक रही है. आईए आपको कांग्रेस के इन तीनों उम्मीदवारों के बारे में बताते हैं. 


पंखुड़ी पाठक, नोएडा सीट से उम्मीदवार


पंखुड़ी पाठक को कांग्रेस ने नोएडा विधानसभा सीट से टिकट दिया है. पंखुड़ी दिल्ली के हंसराज कॉलेज में लॉ की स्टूडेंट रह चुकी हैं. उन्होंने छात्र राजनीति से शुरुआत की हैं. साल 2010 में उन्होंने ज्वाइंट सेक्रेटरी का चुनाव जीता था. इसके बाद वो समाजवादी पार्टी से जुड़ गईं. 2013 में उन्हें लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया. वो अखिलेश यादव और डिंपल यादव से काफी प्रभावित रहीं. मार्च 2021 में किसी विवाद के चलते उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़ दी और फिर कांग्रेस की सदस्यता ले ली. पंखुड़ी का कोई राजनैतिक बैकग्राउंड नहीं है फिर भी वो काफी सुर्खियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर वो अपनी बात काफी मजबूती के साथ रखती हैं. 


दीपक भाटी चोटीवाला, दादरी सीट से उम्मीदवार


दादरी सीट से कांग्रेस ने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव दीपक भाटी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वो काफी समय से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. पिछले साल जून में उन्होंने दादरी विधानसभा में घर-घर गंगाजल संकल्प यात्रा शुरू की थी और लोगों को गंगाजल बांटा था. इस क्षेत्र में वो काफी समय से एक्टिव हैं. दीपक गुर्जर जाति से आते हैं. इस विधानसभा में सबसे ज्यादा गुर्जर मतदाता है.  


मनोज चौधरी, जेवर सीट से उम्मीदवार


मनोज चौधरी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैं, उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत छात्र राजनीति से ही की हैं. एनएसयूआई से लेकर वो कांग्रेस के तमाम मोर्चों पर1999-2000 से ही काम करते रहे हैं, मनोज चौधरी भी गूर्जर समाज से आते हैं. जब से उन्हें गौतमबुद्ध नगर जिले की कमान मिली है तभी से वो इस क्षेत्र में एक्टिव हैं. 


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: बीजेपी और समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में पिछले 3 चुनाव में कितने ओबीसी वोट मिले, आंकड़ों की जुबानी जानिए


UP Weather and Pollution Report: घने कोहरे से घिरा यूपी, ठंड से भी छूटेगी अभी कंपकंपी