UP Election 2022: एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) से गठबंधन पर पूछे गए सवाल के जवाब में बलिया में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ओवैसी पहले सपा से गठबंधन को लेकर मन बनायें. उन्होंने ओवैसी के 100 सीटें मांगने पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ऐसी सूरत में उनसे कैसे गठबंधन होगा. गौरतलब है कि ओवैसी की पार्टी राजभर की तरफ से गठित भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल है. मगर इस बीच राजभर ने सपा के साथ गठबंधन कर लिया है. इसके बाद एआईएमआईएम और सपा के गठबंधन को लेकर स्थिति अब तक साफ नहीं हुई है.
उन्होंने दावा किया कि चुनाव बाद सपा की सरकार बनते ही राज्य में सबसे पहले जातिवार जनगणना कराकर आबादी के हिसाब से सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया जायेगा. जिले के रसड़ा क्षेत्र में आज राजभर पत्रकारों से बात कर रहे थे. भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनने पर पांच मुख्यमंत्री और 20 उप मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा करने वाले राजभर से जब पूछा गया कि क्या सपा सरकार बनने पर अमल होगा, उन्होंने बताया कि सपा की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री सिर्फ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ही होंगे. अपने पुराने बयान से पलटते हुए प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनका बयान भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार बनने के लिए था.
उनका लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता से हटाना और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. राजभर ने मथुरा में मंदिर बनाने की तैयारी वाले बयान से चर्चा में आये प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को 'भाजपा का तोता' करार दिया और कहा कि मौर्य समाज के लोगों की हत्या पर उप मुख्यमंत्री मौन रहते हैं और पिछड़े समाज के साथ भाजपा किस तरह अन्याय कर रही है, ये मौर्य को नजर नहीं आता. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा को मौर्य को मुख्यमंत्री बनाना चाहिये था. उनके मुताबिक भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को कुर्सी देकर मौर्य के साथ धोखा किया है.
यह भी पढ़ें-