UP Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर आई ये बड़ी खबर, ओपी राजभर यहां से लड़ सकते हैं चुनाव
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. संभावना जताई जा रही है कि सुभासपा नेता ओपी राजभर वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं.
UP Election 2022: यूपी में चुनावों की तारीखों के नजदीक आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है. यूपी से बड़ी खबर सामने आ रही है और वह यह है कि सुभासपा नेता ओपी राजभर वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं. सुभासपा प्रदेश प्रवक्ता के हवाले से खबर आई है कि ओपी राजभर का वाराणसी की शिवपुर विधानसभा से चुनाव लड़ना लगभग तय हो गया है. शिवपुर विधानसभा से अनिल राजभर विधायक हैं. यानी कि जहूराबाद के बाद अब शिवपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में राजभर हैं.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि 10 मार्च को यूपी में 10 बजे बाजा बजेगा, चल संन्यासी मंदिर में. बता दें कि पूर्वांचल की राजनीति में दखल रखने वाले राजभर इस वक्त अखिलेश यादव के साथ हैं. सियासी चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि अमित शाह ने मुझसे वादा किया था कि लोक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कर देंगे. हमारी मांगों में ये इस समिति की रिपोर्ट लागू कराना था, हमारी मांग थी कि जातिगत जनगणना करा दो, बिजली के बिल माफ कर दो. गरीबों का इलाज फ्री में कर दो, फ्री में शिक्षा लागू कर दो. उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया. इन मांगों के साथ ही अब मैं अखिलेश यादव के साथ हूं.
एक नजर ओपी राजभर के राजनीतिक कैरियर पर
बता दें कि ओपी राजभर कांशीराम से प्रभावित होकर बसपा में जुड़े थे. वह पहला चुनाव बसपा के टिकट पर ही लड़े थे. बीएसपी छोड़ने के बाद वह अपना दल में भी रहे. ओम प्रकाश राजभर का जन्म वाराणसी के फत्तेपुर खौंदा सिंधौरा गांव में हुआ था. उनके पिता सन्नू राजभर पहले कोयला खदान में काम करते थे. अब वह बुजुर्ग हो गए हैं और घर पर ही रहते हैं. बाद में अपना दल से अलग होकर ओम प्रकाश राजभर ने 27 अक्टूबर 2002 को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बना ली. मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल के साथ भी उनका गठबंधन रहा. ओपी राजभर पहली बार 2017 में विधानसभा का चुनाव जीते और पहली बार में ही वह प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बन गए. 2019 में उन्होंने मंत्रीपद छोड़ दिया और बीजेपी से गठबंधन भी. अब 2022 यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ओपी राजभर ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है.
इसे भी पढ़ें :
UP Election: टिकट कटने से नाराज BJP विधायक जितेंद्र वर्मा ने छोड़ी पार्टी, SP में हुए शामिल