UP Election 2022: इशारों में ओम प्रकाश राजभर की ओवैसी को सलाह, कहा- 100 सीट पर लड़कर हारने की जगह...
UP Elections: ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इस बार मुसलमान अखिलेश यादव को वोट करेगा. उन्होंने कहा कि हम चुनाव लडें या न लड़ें पर मंत्री बनना तो तय है.
UP Assembly Election 2022: अपने बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि चुनाव नज़दीक आने तक बहुत से दल सपा-सुभासपा के साथ आएंगे. असदुद्दीन ओवैसी को लेकर उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दलों की सीटों को लेकर चाहत बढ़ती जा रही है. 100 पर लड़कर हारने की जगह 10 पर लड़कर जीतना बेहतर है.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इस बार मुसलमान अखिलेश यादव को वोट करेगा. उन्होंने कहा कि हम चुनाव लडें या न लड़ें पर मंत्री बनना तो तय है. नेताओं को दो मुंहा सांप बताते हुए राजभर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले आम आदमी पार्टी सपा के साथ आने की बात पर मना करती थी लेकिन अब वो ख़ुद फ़ोटो जारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के किये कामों को बीजेपी बेच रही है.
अभिभावकों को लाठी मरवाकर बच्चों को स्कूल भेजने का काम करेंगे- राजभर
राजभर ने कहा कि सत्ता में आये तो स्कूल न भेजने वाले अभिभावकों को लाठी मरवाकर बच्चों को स्कूल भेजने का काम करेंगे. जो अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे उन्हें जेल भेजा जाएगा. उन्होंने दर्जा प्राप्त मंत्री रघुराज सिंह के मदरसों पर दिए बयान पर कहा कि बीजेपी सिर्फ हिन्दू मुस्लिम कहकर झूठ बोलने का काम करते हैं. जेवर एयरपोर्ट पर राजभर ने कहा कि हवाई चप्पल वालों को जहाज पर चढ़ाने की बात करते थे लेकिन ये अडानी अम्बानी का कारोबार बढ़ाने के लिए एयरपोर्ट बना रहे हैं. एक्सप्रेसवे पर उन्होंने कहा कि हिचकोले खाने वाली सड़क बनाई गई है.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: मुलायम सिंह यादव से मिले राजा भैया, सियासी अटकलों का बाजार गर्म
UP Election 2022: चुनावी साल में उत्तर प्रदेश पर खजाना लुटा रही है मोदी और योगी सरकार, जानिए डिटेल्स