UP Assembly Election 2022: यूपी के कौशांबी में सिराथू विधानसभा के नियामतपुर बाग में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, भागीदारी पार्टी एवं राष्ट्र उदय पार्टी की तरफ से भागीदारी को लेकर वंचित, पिछड़ा, दलित एवं अल्पसंख्यक महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. उन्होंने अपने अर्कवंशी समाज को जगाने के लिए संकल्प लिया.


इसके अलावा यह भी कहा कि 2022 के चुनाव में अर्कवंशी समाज का एमएलए बनाऊंगा. इसके बाद वह भाजपा पर हमलावर हो गए और कहा कि 2022 के चुनाव में पूर्वांचल में भाजपा को जमीन नहीं दूंगा क्योंकि अब पूर्वांचल में उनकी दाल गलने वाली नहीं है. भाजपा जनता के साथ धोखाधड़ी कर रही है. उन्होंने कहा कि हम ही वोट देते हैं और भाजपा हमसे ही बिजनेस करती है. जनता को हाथ उठाकर संकल्प दिलाते हुए कहा कि जब तक भाजपा की विदाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि हिंदुत्व खतरे में है, लेकिन हिंदुत्व खतरे में नहीं, बल्कि भाजपा की कुर्सी खतरे में है. 2022 में भाजपा की सरकार जा रही है. 


हर किसी से कोई न कोई मिलता रहता है- राजभर


राजा भैया और मुलायम सिंह यादव की मुलाकात पर उन्होंने चुप्पी साध ली और कहा कि यह राजनीति है. हर किसी से कोई न कोई मिलता रहता है. पत्रकारों ने सवाल किया कि योगी आदित्यनाथ राम राज्य की बात करते हैं लेकिन प्रयागराज में एक ही परिवार के 4 दलितों की हत्या हुई है तो उन्होंने कहा राम राज्य में कौन सी ऐसी बात है शंबूक ऋषि की भी हत्या हुई थी. वह भी शूद्र परिवार से थे. शूद्रों का तो गर्दन काटा ही जाएगा क्योंकि वह अपनी सुरक्षा चाहते हैं, अधिकार चाहते हैं. केशव प्रसाद मौर्य पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि पहले तो वह अपना स्टूल बदल लें. तब उनके ऊपर उंगली उठाएं. सीएम योगी के 2014 के बाद भारत का बदलता चेहरा देखा है के सवाल पर राजभर ने कहा कि उन्होंने जरूर देखा है क्योंकि वह पहले साधु थे, नेता हो गए.


यह भी पढ़ें-


Mathura Rape Case: मथुरा में रेप पीड़िता ने खाया जहर, निजी अस्पताल में भर्ती, रेप का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में


Gorakhpur-Madgaon Special Train: अब गोरखपुर से गोवा जाना हुआ आसान, कल से शुरू होने जा रही ये स्पेशल ट्रेन