UP Assembly Election 2022: यूपी सरकार में मंत्री रहे ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने आज मऊ (Mau) में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ साझा रैली की. रैली के मंच से राजभर ने कहा कि लखनऊ से दिल्ली तक सरकार को बदलना है. उन्होंने दावा किया कि बंगाल में खेला हुआ और यूपी में खदेड़ा होगा.


ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार बनने के बाद गरीबों का फ्री में इलाज कराएंगे. गरीबों का फ्री इलाज कराने के लिए कानून पास कराएंगे. उन्होंने कहा कि मैं लखनऊ पैसा कमाने नहीं गया था. सरकार ने खाद के दाम दोगुने कर दिए, किसानों की आय को कैसे दोगुना करेंगे. राजभर ने कहा कि किसान 11 महीने से धरना दे रहे हैं और सरकार एक नहीं सुन रही है. उन्होंने दावा किया कि कल से बीजेपी उनके खिलाफ अफवाह फैलाएगी.


2022 में अखिलेश सीएम बने तो पुरानी पेंशन बहाल कराएंगे- राजभर


राजभर ने बड़ा वादा करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों को आठ घंटे ड्यूटी और साप्ताहिक अवकाश देंगे. पुलिस कर्मचारियों के ड्यूटी ऑवर फिक्स कराएंगे. 2022 में अखिलेश सीएम बने तो पुरानी पेंशन बहाल कराएंगे. उन्होंने दावा किया कि यूपी में जनता बीजेपी की विदाई चाहती है.


यह भी पढ़ें-


UP Government Free Laptop Scheme: 68 लाख युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट देगी योगी सरकार, जानें- कब से शुरू होगी प्रक्रिया


IPS Officers Transfer in UP: आगरा और कानपुर के IG समेत 12 आईपीएस के तबादले, थाना स्तर पर भी बड़े पैमाने पर ट्रांसफर