UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया दारी है. इसी कड़ी में सोमवार को वाराणसी (Varanasi News) में योगी सरकार में काबीना मंत्री रहे ओपी राजभर (OP Rajbahr) अपने बेटे अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) का नामांकन कराने पहुंचे. इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में वकीलों ने उनका जमकर विरोध किया. अरविंद राजभर, के नामांकन के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता का विरोध हुआ.
इस बाबत एक ट्वीट में सुभासपा नेता ने आरोप लगाया किया "आज वाराणसी कचहरी परिसर में शिवपुर विधानसभा से सपा-सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी डॉ.अरविंद राजभर का नामांकन कराने पहुंचे तो भाजपा के गुंडे काली कोट में पहले से मौजूद थे और परिसर में मेरे एवं प्रत्याशी के साथ अभद्रता करने पर उतारू थे,और सरेआम हम दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे."
ओपी राजभर ने चुनाव आयोग से की यह मांग
पूर्व काबीना मंत्री ने लिखा- "जनता जिस प्रकार महगांई,बेरोजगारी, शिक्षा,स्वास्थ्य,बिजली आदि मुद्दों पर सपा गठबंधन को वोट देकर भाजपा का गांव-गांव से खदेड़ा कर रही है उतना भाजपा की बौखहत गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है,मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूँ ऐसे गुंडों पर तत्काल कार्यवाही करें." गौरतलब है कि सुभासपा ने वाराणसी की शिवपुर सीट से अरविंद राजभर को प्रत्याशी बनाया है.
बता दें यूपी में सात चरणों में मतदान होंगे और 10 मार्च को मतगणना होगी. पहले चरण के लिए 58 सीटों पर 10 फरवरी को, दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को 55 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. वहीं 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए 59 सीटों, चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को 59 सीटों, पांचवें चरण के लिए 61 सीटों पर 27 फरवरी, छठें चरण के लिए 57 सीटों पर 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा.