UP Election 2022: कांग्रेस के महिला घोषणा पत्र पर BJP और सपा-बसपा का हमला, लगाया ये बड़ा आरोप
UP Election: यूपी इलेक्शन के लिए कांग्रेस के जारी किए गए घोषणा पत्र को लेकर ना सिर्फ भाजपा बल्कि अन्य दल भी कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं.
![UP Election 2022: कांग्रेस के महिला घोषणा पत्र पर BJP और सपा-बसपा का हमला, लगाया ये बड़ा आरोप UP Election 2022 Opposition parties targeted Congress for womens manifesto ANN UP Election 2022: कांग्रेस के महिला घोषणा पत्र पर BJP और सपा-बसपा का हमला, लगाया ये बड़ा आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/10/603bc56bf65b0996e3430a26222dfab8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: यूपी विधानसभा को लेकर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसमें एक तरफ तो कांग्रेस ने महिलाओं को लेकर कई तरह के वादे किए हैं. तो वहीं दूसरी ओर बेटियों की शिक्षा से लेकर महिला सुरक्षा तक सरकार को घेरने की कोशिश भी की गई है. वहीं अब इस घोषणा पत्र को लेकर ना सिर्फ भाजपा बल्कि अन्य दल भी कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. सभी पार्टी इसे चुनावी शिगूफे की तरह देख रहे हैं.
‘बेटी बचाओ’ अभियान से सुधरे हालात - सतीश द्विवेदी
कांग्रेस ने यूपी के जो हालात अपने घोषणा पत्र में बताए हैं उन्हें लेकर योगी सरकार के मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देश में पहली महिला पीएम कांग्रेस की रही हैं. अगर कांग्रेस की महिला प्रेमी सोच थी तो अब तक महिलाओं की समस्या नहीं रहनी चाहिए थी. उन्होंने तंज कसते कहा कि देश में कांग्रेस 50 साल से ज्यादा सत्ता में रही है और लगभग हर प्रदेश में रही. फिर भी राजस्थान में सेक्स रेश्यो खराब था. फिर साल 2014 के बाद जब ‘बेटी बचाओ’ अभियान शुरू हुआ तो हालात सुधरे है. घोषणा पत्र में बताए यूपी के हालात पर उन्होंने कहा कि पहले तो कांग्रेस क्षमा मांगे, और हिसाब दे. उन्होंने 50 साल यहां शासन किया, फिर ये बदाली क्यों हुई ये उन्हें बताना चाहिए. अब घटना छिपाई नहीं जाती, मुकदमा दर्ज होता है. यूपी की तुलना करनी तो 2017 के पहले और अब में करें.
भाजपा सरकार में महिलाओं को मिला रोजगार - सतीश द्विवेदी
वहीं डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि जब सरकार प्रदेश में एन्टी रोमियो स्क्वाड बना रहे थे तो राहुल, प्रियंका मजाक उड़ा रहे थे. डॉ. सतीश ने कहा कि योगी सरकार में हर ब्लॉक में 10 से 20 हज़ार महिलाओं को रोज़गार मिला है. यहां करीब 58 हज़ार मनरेगा मेड तैनात की गई है. पंचायत सहायक में महिलाओं की तैनाती हुई और सामुदायिक शौचालय के रख रखाव के लिए 58 हज़ार पंचायतों में महिलाएं को जिम्मेदारी मिली है.इसके साथ ही बीसी सखी बनाई गई है. 35 हज़ार से अधिक महिला कांस्टेबल की भर्ती भी की है. उन्होंने कहा की भाजपा सरकार तो शिक्षा, सुरक्षा सब के लिए पहले से ही काम कर रही है. प्रियंका को मालूम है की सरकार तो बननी नहीं घोषणा में क्या जाता है.
कांग्रेस कर रही है जनता को गुमराह– फैजान खान
इस घोषणा पत्र पर बसपा प्रवक्ता फैजान खान का कहना है कि प्रियंका गांधी ज़ब से यूपी दौरे पर आई लुभावने वादे किए जा रही हैं. लेकिन वो पहले ये बताएं कि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है क्या वहां सारे वादे पूरे कर दिए? फैजान खान ने कहा क्योंकि यूपी में कांग्रेस की जमीन नहीं इसलिए झूठे, जनता को गुमराह करने वाले लुभावने वादे किए जा रहे हैं.
नाहिद लारी ने महिला सुरक्षा पर कही ये बात
वहीं सपा प्रवक्ता नाहिद लारी खान ने कहा कि सपा हमेशा महिलाओं के सतत विकास के पक्ष में रही है. सपा ने ही महिला सपा पेंशन योजना, 1090 वीमेन पावर लाइन, छात्राओं को लैपटॉप व साईकल वितरण, कन्या विद्याधन, रानी लक्ष्मीबाई प्रकोष्ठ, गर्भवती महिलाओं के लिए एम्बुलेंस सेवा ये सब काम किए हैं. इस समय प्रदेश में अपहरण, बलात्कार, छेड़छाड़, चीरहरण हो रहा है. नाहिद लारी ने बेबी रानी मौर्या के बयान का ज़िक्र करते कहा कि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष खुद कहती हैं कि शाम के बाद महिलाएं थाने में ना जाएं.
घोषणा पत्र में कही ये बातें
मालूम हो कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में बताया गया है कि पिछले 4 साल में यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध में 66 फीसदी की वृद्धि हुई है. पिछले एक साल में देश में अनुसूचित जाति की महिलाओं के खिलाफ अपराध की दर में 18.8 फीसदी की वृद्धि हुई जिसमें अधिकतर यूपी में है. घोषणा पत्र में हाथरस, उन्नाव, शाहजहांपुर समेत तमाम जगह का ज़िक्र किया गया है. NCRB के डेटा का हवाला देते हुए कहा गया है कि यूपी में औसतन 12 बलात्कार रोज़ होते हैं. प्रियंका ने कहा कि वर्तमान लोकसभा में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 14 फीसदी और राज्यसभा में 11.6 फीसदी है. यूपी विधानसभा में 403 में सिर्फ 40 महिलाएं हैं. उन्होंने कहा जनवरी 2021 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार भारत की श्रम शक्ति में कामकाजी महिलाओं की भागीदारी 26.5 फीसदी है जो दक्षिण एशिया में सबसे कम है. इसमें भी बात यूपी की करें तो सिर्फ 9.4 फीसदी है जो पूरे देश में सबसे कम है. मनरेगा में 33 फीसदी आरक्षण के बावजूद यूपी में सिर्फ 5 फीसदी महिलाओं को काम मिलता है. शिक्षा की बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि यूपी में महिला साक्षरता दर 63.4 फीसदी है जो राष्ट्रीय औसत 70.3 फीसदी से कम है. इसके अलावा बात घोषणाओं की करें तो स्कूटी, स्मार्टफोन, महिलाओं को सरकारी नौकरी में 40 फीसदी आर्कषण समेत तमाम वादे हैं.
ये भी पढ़ें-
Farmers Protest: किसानों की घर वापसी पर नरेश टिकैत का बड़ा बयान, अजय मिश्रा टेनी को लेकर कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)