UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. वहीं उससे पहले तमाम पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर रही हैं. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बरेली की बिथरी चैनपुर विधानसभा सीट से हिस्ट्रीशीटर तौफीक प्रधान को उम्मीदवार घोषित किया है.
AIMIM प्रत्याशी तौफीक पर बरेली के अलावा राजस्थान में भी है मामला दर्ज
बता दें कि एआईएमआईएम के प्रत्याशी तौफीक प्रधान फतेहगंज पूर्वी थाने से हिस्ट्रीशीटर है. तौफीक पर बरेली के अलावा राजस्थान में भी एफआईआर दर्ज हैं. गौरतलब है कि एआईएमआईएम अब तक उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. रविवार को 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई थी जबकि कल दूसरी लिस्ट के तहक 8 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई जिनमें बिथरी चैनपुर सीट से हिस्ट्रीशीटर तौफीक प्रधान को भी टिकट दिया गया है.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान किया जाएगा. पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी. वहीं दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान किया जाएगा.जबकि तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा. वहीं चौथा चरण के तहत 23 फरवरी को वोटर्स मतदान करेंगे. इसके बाद 27 फरवरी को पांचवें चरण के लिए वोटिंग होगी, छठे चरण के लिए 3 मार्च और सातवां चरण के लिए 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. 10 मार्च को यूपी समेत सभी राज्यों में चुनावी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: सीएम योगी के खिलाफ इस BJP विधायक को टिकट देना चाहते हैं अखिलेश यादव, खुद किया एलान