UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की सीट बदल दी है. साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट पर पडरौना से चुनाव जीतकर सदन पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) इस बार फाजिलनगर (Fazilnagar, UP) से मैदान में उतरेंगे.


सीट बदले जाने पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं पडरौना से 3 बार का विधायक हूं और लोगों की सेवा करता रहा. मेरे दिल में उनके लिए हमेशा जगह रहेगी. जहां तक मुझे फाजिलनगर से उम्मीदवार बनाए जाने का सवाल है, मैं अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे यहां लोगों की सेवा करने का मौका दिया.


मैं अखिलेश यादव के फैसले से संतुष्ट
पूर्व काबीना मंत्री ने कहा 'चुनौती जितनी कठिन होती है, चुनाव लड़ने में मुझे उतना ही अच्छा लगता है. मैंने कहा था कि मेरे लिए कोई भी विधानसभा क्षेत्र भारी नहीं है. मेरी लोकप्रियता को हर जगह हैं, इसलिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मेरे बारे में जो भी फैसला लिया है मैं उससे संतुष्ट हूं.'


इसके साथ ही ,स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरपीएन सिंह से जुड़े सवाल पर कहा कि  वह ना तो कभी मेरे लिए चुनौती थे ना आग रहेंगे. अगर बीजेपी उन्हें मैदान में उतारती है तो शायद आरपीएन सिंह से कमजोर कोई उम्मीदवार नहीं होगा.


केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- हार के डर से छोड़ी सीट
वहीं सपा नेता का टिकट बदले जाने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी टिप्पणी की. केंद्रीय मंत्री ने कहा- 'हर 5 साल बाद स्वामी प्रसाद मौर्य (सपा विधायक) नया स्वामी का चुनते हैं, लेकिन अब वो अपनी सीट से चुनाव लड़ने को भी तैयार नहीं हैं. पडरौना से भागने की  जरूरत क्यों पड़ी? आखिर उन्हें हार का डर था.'


बीजेपी नेता ने कहा- 'हार के डर से बहुत से लोगों को अपनी सीटें छोड़नी पड़ती हैं.  राहुल गांधी लोकसभा, अमेठी से चले गए. अखिलेश यादव ने अपनी सीट छोड़ी और अब स्वामी प्रसाद मौर्य भाग रहे हैं. उनकी हार पक्की है.'