UP Election 2022: कौशांबी की सिराथू सीट से पल्लवी पटेल ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को दी कड़ी टक्कर, चल रहे हैं पीछे
UP Election Results 2022: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सपा और अपना दल कामेरावादी की प्रत्याशी पल्लवी पटेल से कड़ी टक्कर मिल रही है.
UP Election Results 2022: उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों पर जारी मतगणना के बीच खबर है कि राज्य के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं. उन्हें यहां सपा और अपना दल कामेरावादी की प्रत्याशी पल्लवी पटेल से कड़ी टक्कर मिल रही है. केशव प्रसाद मौर्य राज्य के कौशांबी स्थित सिराथू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
केशव प्रसाद मौर्य के चुनाव लड़ने की वजह से कौशाम्बी की सिराथू सीट वीआईपी हो गई है. समाजवादी पार्टी गठबंधन ने केशव मौर्य के खिलाफ अपना दल कमेरवादी की उपाध्यक्ष डॉ पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है. पल्लवी अपनी पार्टी के सिम्बल के बजाय समाजवादी पार्टी के साइकिल निशान पर चुनाव लड़ रही हैं.
बता दें यूपी के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन 165 सीट, सपा गठबंधन 85, बसपा 5, कांग्रेस 3 और अन्य 2 पर आगे चल रहे थे.
साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 फीसदी से अधिक वोट लाते हुए 312 सीटें जीती थी.अगर उसके सहयोगियों की सीटें इसमें जोड़ दी जाएं तो एनडीए ने 324 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सपा को 44, बसपा को 19 और कांग्रेस को 7 सीटों से संतोष करना पड़ा था.
यह भी पढ़ें: