UP Assembly Election 2022: रालोद के राष्ट्रीय महासचिव बाबा हरदेव सिंह ने बिजनौर में प्रेस वार्ता के दौरान बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि रालोद और सपा का गठबंधन तय हो गया है और जल्द सीटों का बटवारा किया जाएगा. बता दें कि 7 दिसंबर को मेरठ में बड़ी रैली होगी. इस रैली में कुछ बड़े एलान होने की भी उम्मीद है.


दरअसल, रालोद के राष्ट्रीय महासचिव बाबा हरदेव सिंह आज बिजनौर पहुंचे थे. राष्ट्रीय महासचिव बाबा हरदेव सिंह जिले की रालोद की समीक्षा करने पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए राष्ट्रीय महासचिव ने बड़ा बयान दिया है कि रालोद सपा का गठबंधन तय हो गया है. जल्द औपचारिक घोषणा होने वाली है. सीटों की घोषणा होने से पहले पश्चिम यूपी के मेरठ में 7 दिसम्बर को बड़ी रैली होने वाली है. ये रैली पश्चिम का सियासी गणित बदल देगी.


बाबा हरदेव सिंह ने किया ये बड़ा दावा


बाबा हरदेव सिंह ने कहा कि बीजेपी किसानों की आय दोगुना करने को कहती थी. लेकिन किसी भी किसान की आय दोगुनी नही हुई. अब भी किसान घाटे में है. हमारे लिए 2022 का चुनाव जीतना बहुत जरूरी है और हम चुनाव जीत रहे हैं. यूपी में 204 सीट पर सरकार बन जाएगी. सपा रालोद गठबंधन की उससे अधिक सीट आयेगी. हम किसानों की पैरवी करेंगे. सरकार बनी तो किसान आयोग बनाएंगे. उन्होंने बीजेपी को झूठों की सरकार बताया. इसके साथ ही उन्होंने नोटबंदी को भी सरकार का गलत निर्णय बताया.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति का अयोध्या, मथुरा, काशी पर बड़ा बयान, जानिए क्या बोलीं


Crime News: बरेली में पुलिस ने डकैती में शामिल 10 बदमाशों को किया गिरफ्तार, 5 लाख रुपये के गहने और कई तमंचे बरामद