UP Election 2022 5th Phase Voting Live: यूपी में आज 61 सीटों पर मतदान जारी, शाम 5 बजे तक हुई 53.98 % वोटिंग

UP Election Live Updates: पांचवें चरण में सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में मतदान हो रहा है.

ABP Live Last Updated: 27 Feb 2022 05:44 PM
यूपी में 61 सीटों पर मतदान जारी, शाम 5 बजे तक हुई 53.98 % वोटिंग

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में शाम 5 बजे तक 53.98 % मतदान हुआ है.

यूपी में आज 61 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक प्रदेश में हुई 46 फीसदी वोटिंग

यूपी में आज 61 सीटों पर मतदान जारी है. चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक प्रदेश में 46 फीसदी वोटिंग हुई है.

दोपहर 1 बजे तक  34.83% मतदान हुआ

UP Assembly Election 2022 Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में दोपहर 1 बजे तक  34.83% मतदान हुआ.

सुबह 11 बजे तक 21.39 फीसदी मतदान हुआ

यूपी चुनाव के पांचवें चरण में सुबह 11 बजे तक 21.39 फीसदी मतदान हुआ है. प्रतापगढ़ में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने संग्रामगढ़ में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट दिया. उन्होंने कहा, "भाजपा 100 सीटों से नीचे रह जाएगी. जो सरकार गठित होगी वह प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में गठित होगी."

पीएल पुनिया ने बाराबंकी में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट दिया

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने बाराबंकी में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना वोट दिया. उन्होंने कहा, "मेरे बेटे यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. इस बार लोग भाजपा के झांसे में नहीं आने वाले हैं, उन्होंने तय कर लिया है कि वे इन्हें साफ़ करेंगे."

कुछ जगहों पर EVM खराब होने की घटनाएं हुई

अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी बीडी राम तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आज हो रहे मतदान में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 8.02% मतदान हुआ है. राज्य में सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. कुछ जगहों पर EVM खराब होने की घटनाएं हुई थीं, जिसके बाद उन्हें ठीक कर दिया गया.

UP Election 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवान प्रयागराज, बाराबंकी और सुल्तानपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर विकलांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सहायता कर रहे हैं.

केशव प्रसाद मौर्य ने मतदान किया

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान किया. उन्होंने कहा कि मैं सभी वर्ग के लोगों से अपील करता हूं कि वे घर से निकलें और मतदान करें. हम प्रदेश में 300 से ज़्यादा सीटों के साथ सरकार बना रहे हैं. हम यहां प्रयागराज में 12 में से 12 सीटें जीत रहे हैं.

सुबह 9 बजे तक 8.02% मतदान हुआ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में सुबह 9 बजे तक 8.02% मतदान हुआ. कुंडा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के उम्मीदवार रघुराज प्रताप सिंह ने प्रतापगढ़ में वोट डाला. उन्होंने कहा, "बहुत अच्छी जीत होने वाली है. कुंडा में हम अपने रिकॉर्ड को तोड़ेंगे."

मतदाताओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है- SSP प्रयागराज

प्रयागराज के SSP अजय कुमार ने बताया कि हर मतदान केंद्र पर काफ़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. शांति के साथ चुनाव को संपन्न कराया जा रहा है. सभी मतदाताओं की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है.

मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण चल रहा है- ज़िलाधिकारी प्रयागराज

ज़िलाधिकारी प्रयागराज संजय कुमार खत्री ने कहा कि मैंने लाइन में खड़े होकर पहला मतदान दिया है. चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए पूरे जनपद को 47 जोन और 378 सेंटर में बांटा हैं. हमने 12 पिंक बूथों को भी बनाया है. मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण चल रहा है.

रीता बहुगुणा जोशी ने मतदान दिया

उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण के लिए मतदान हो रहा है. प्रयागराज में भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान दिया. उन्होंने कहा, "सरकार हमारी ही बनेगी. हम 300 से ज़्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे हैं."

केशव प्रसाद मौर्य ने कौशाम्बी में अपने आवास पर पूजा की

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधानसभा चुनाव के 5वें चरण के बीच कौशाम्बी में अपने आवास पर पूजा की. उपमुख्यमंत्री सिराथू निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पूजा की

यूपी के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और उनके परिवार ने प्रयागराज के साईं बाबा मंदिर में पूजा की. पांचवें चरण का मतदान जारी है. सिंह इलाहाबाद पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जिस पर आज मतदान हो रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया

उत्तर चुनाव के पांचवें चरण के मतदान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. पीएम ने लिखा, उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र के उत्सव का आज पांचवां चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कीमती वोट अवश्य दें.

पांचवें चरण का मतदान शुरू

उत्तर चुनाव के पांचवें चरण का मतदान शुरू हो गया है. 12 जिलों के 61 विधानसभा क्षेत्रों में 692 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदाता आज उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा और अन्य के भाग्य का फैसला करेंगे.

पांचवे चरण के लिए मतदान थोड़ी देर में शुरू होंगे

प्रयागराज के जगत तारन इंटर कॉलेज पोलिंग सेंटर पर सुबह 6 बजे से पहले ही कई वोटर्स मतदान करने के लिए पहुंच गए हैं. जगत तारन इंटर कॉलेज में सुबह 6 बजे के करीब माक पोल कर ईवीएम की टेस्टिंग की गई. पांचवे चरण के लिए मतदान थोड़ी देर में शुरू होंगे.

बैकग्राउंड

UP Elections 2022 Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. मतदान रविवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. जानकारी के अनुसार पांचवें चरण के चुनाव में कुल 61 विधानसभा क्षेत्रों में 693 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 90 महिला प्रत्याशी हैं. मतदान में 2.25 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला और 1727 तृतीय लिंग (ट्रांसजेंडर) के मतदाता हैं.


चौथे चरण का मतदान पूरा होने के बाद राज्य की 403 विधानसभा सीटों में से अब तक 231 सीटों पर मतदान हो चुका है और रविवार को 61 सीटों पर मतदान होने के बाद 292 सीटों का मतदान पूरा हो जाएगा. इसके बाद अंतिम दो चरणों में तीन मार्च और सात मार्च को 111 सीटों पर मतदान होगा. राज्‍य में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से सात मार्च के बीच सात चरणों में प्रस्तावित है.


केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा से BJP के उम्मीदवार हैं
पांचवें चरण में सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिले में मतदान हो रहा है. शुक्रवार शाम छह बजे इन 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार थम गया. उल्लेखनीय है कि पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जिले कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं जिनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है.


पल्लवी पटेल की बहन और केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल मौर्य के पक्ष में चुनाव प्रचार कर चुकी हैं, वहीं शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और सपा सांसद व जानीमानी अभिनेत्री जया बच्चन भी पल्लवी पटेल का प्रचार करने सिराथू पहुंची थीं. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी शुक्रवार को मौर्य समेत कई भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया था.


पांचवें चरण में अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. अमेठी की पूर्व रियासत के मुखिया संजय सिंह अमेठी में इस बार भाजपा से उम्मीदवार हैं जबकि राज्य के मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह प्रतापगढ़ जिले की पट्टी, खादी ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह प्रयागराज जिले की पश्चिम विधानसभा सीट, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी इसी जिले की दक्षिण सीट, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री गोंडा जिले की मनकापुर (सुरक्षित) और राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय चित्रकूट विधानसभा सीट से किस्मत आजमा रहे हैं.


कुंडा से मैदान में हैं राजा भैया
साल 1993 से ही प्रतापगढ़ जिले के कुंडा से चुनाव जीत रहे रघुराज प्रताप सिंह इस बार अपनी जनसत्ता पार्टी के टिकट पर अपनी परंपरागत सीट से चुनाव मैदान में हैं. प्रतापगढ़ जिले में ही अपना दल (कमेरावादी) की अध्यक्ष कृष्णा पटेल समाजवादी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में भाजपा को टक्‍कर दे रही हैं. कृष्णा पटेल नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां हैं. विधानसभा में कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ भी प्रतापगढ़ जिले की अपनी परंपरागत रामपुर खास सीट से किस्मत आजमा रही हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.