UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  (Uttar Pradesh Assembly Election 2022)  चौथे चरण का मतदान आज किया जा रहा है. आज प्रदेश के 9 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग (Voting)  हो रही है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. गौरतलब है कि इस चरण में 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद करेंगे. इन सबके बीच आज से पांचवें चरण (Fifth Phase) का प्रचार भी जोर पकड़ेगा. पांचवें फेज के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा. ऐसे में तमाम पार्टियों के नेता जी जान से प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी आज बाराबंकी और कौशांबी में जनसभा को संबोधित करेंगे. .


पीएम नरेंद्र मोदी आज कौशांबी और बाराबंकी में हुंकार भरेंगे


बता दें कि पार्टी को मजबूती देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी आज कौशांबी और बाराबंकी में हुंकार भरेंगे. कौशांबी में पुलिस लाइन के नजदीक आयोजित की गई जनसभा के जरिए पीएम विरोधी दलों पर जमकर बरसेंगे. वहीं पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुरक्षा दलों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर कड़ी निगरानी की जा रही है. वहीं मंगलवार को मंच से लेकर सुरक्षा घेरा, बैरिकेंडिंग समेत आने-जाने के रास्ते व पार्किंग स्थल की गहन जांच की गई.


UP Election 2022 : यूपी चुनाव के चौथे चरण के लिए आज वोटिंग, नौ जिले की 59 सीटों पर 624 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला


पीएम मोदी के साथ मंच पर गठबंधन के तमाम प्रत्याशी और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे


गौरतलब है कि पीएम मोदी के साथ मंच पर बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. इनमें प्रदेश के डिप्टी सीएम और सिराथू से बीजेपी प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद, अपना दल (एस) के आशीष पटेल समेत गठबंधन के सभी उम्मीदवार और प्रमुख पदाधिकारी शामिल हैं. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं में पीएम की जनसभा को लेकर काफी उत्साह है. बीजेपी नेताओं के मुताबिक पीएम मोदी दो बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे. इस दौरान वे जनपद की तीनों सीटों के बीजेपी गठबंधन प्रत्याशियों के साथ ही चित्रकूट जनपद की दो विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.


बाराबांकी और अयोध्या की 11 सीटों के उम्मीदवारों के लिए जनसमर्थन जुटाएंगे पीएम मोदी


वहीं पीएम मोदी आज बाराबंकी में भी जनसभा को संबोधित करेंगे. बाराबांकी और अयोध्या की 11 सीटों के उम्मीदवारों के लिए पीएम मोदी की जनसभा आज दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में भिटरिया-हैदरगढ़ मार्ग पर जेठवनी मोड के पास स्थित मैदान में होगी. पीएम की चुनावी जनसभा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. पीएम के कार्यक्रम की सुरक्षा के मद्देनजर 6 एसपी, 12 एएसपी, 25 डिप्टी एसपी, 50 थानाध्यक्ष, एक हजार आरक्षी, 6 कंपनी पीएसी और तीन कंपनी अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं. कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए काफी जांच से गुजरना होगा.  गौरतलब है कि पीएम मोदी की जनसभा में 1 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें


 


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज लीटर पेट्रोल-डीजल का क्या है रेट, यहां करें चेक