UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव घोषित होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज बिजनौर में फिजिकल रैली को संबोधित करने वाले थे हालांकि अब पीएम मोदी की फिजिकल रैली वर्चुअल मोड में आयोजित की जा रही है. दरअसल खराब मौसम की वजह से उनका फिजिकल रैली का कार्यक्रम रद्द हो गया है. वहीं राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने पीएम मोदी के फिजिकल रैली के रद्द होने पर तंज कसा है.
जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कसा तंज
बता दें कि जयंत चौधरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी की रैली को लेकर निशाना साधा है. जयंत चौधरी ने लिखा है कि, “ बिजनौर में धूप खिल रही है, लेकिन भाजपा का मौसम ख़राब है!” जयंत चौधरी ने बकायदा गूगल पर बिजनौर के मौसम की जानकारी के स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है. जिसमें लिखा है बिजनौर में धूप खिली रहेगी.
पीएम मोदी ने वर्चुअली जनसभा को संबोधित किया
इस बीच बता दें कि पीएम मोदी की बिजनौर रैली अब वर्चुअल मोड में हो रही है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले माफी मांगी. उन्होंने कहा, 'मैं माफी मांगता हूं. क्योंकि चुनाव आयोग की तरफ से कुछ मुक्ति मिलने के कारण सोच रहा था कि बिजनौर से मैं चुनाव अभियान का प्रारंभ करूं, लेकिन खराब मौसम के कारण मेरा हेलिकॉप्टर नहीं निकल पाया.'
पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना
इस दौरान पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था. ये पानी नकली समाजवादियों के परिवार में, उनके करीबियों में ठहरा हुआ था. इन लोगों को सामान्य मानवी की प्यास से कभी कोई मतलब नहीं रहा. वो सिर्फ अपनी प्यास बुझाते रहे, अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे. पीएम मोदी ने कहा कि हम चाहते हैं कि आने वाले 25 वर्षों में जब देश आजादी के 100 साल पूरे करे तो यूपी में विकास की सुनहरी गाथा के साथ अपना परचम लहराए. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार लगातार कोशिश में जुटी है कि यहां के व्यापारियों, उद्यमियों, किसानों को हर संभव सहायाता दी जा सके.
यूपी में 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में होना है चुनाव
बता दें कि यूपी में 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होने हैं. यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. फिलहाल तमाम पार्टियों के स्टार प्रचारक जमकर समर्थन जुटाने के लिए जनसभाएं कर रहें हैं.
ये भी पढ़ें
प्रदेश में चुनाव है: जातिवाद के जवाब में ‘ब्राह्मण’ होने का ही अर्थ समझा बैठे मंत्री जी