UP Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के लिए प्रचार के अंतिम दो दिन चार और पांच मार्च को वाराणसी (Varanasi) में रहेंगे. बीजेपी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार मार्च को वाराणसी के शहरी क्षेत्र में रोड शो करेंगे.
पांच मार्च को करेंगे जनसभा को संबोधित
वहीं अगले दिन पांच मार्च को राजा तालाब के खजूरी गांव में जनसभा को संबोधित करेंगे. राय ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अभी तक के तैयार खाके के अनुसार प्रधानमंत्री चार मार्च को वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्रों कैंट, शहर उत्तरी और शहर दक्षिण में रोड शो करेंगे. प्रधानमंत्री रोड शो की शुरुआत मलदहिया चौराहे पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण से करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने भी जाएंगे.
जोर शोर से चल रही है तैयारी
बीजेपी महानगर अध्यक्ष ने बताया कि अपने वाराणसी प्रवास के दूसरे दिन प्रधानमंत्री राजातालाब के खजुरी गांव में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. जनसभा में वाराणसी विधानसभा के सभी ग्रामीण क्षेत्रों की जनता शामिल होगी. राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के वाराणसी में दो दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं.
रोड़ शो इन रास्तों से होकर गुजरेगा
पीएम मोदी शुक्रवार शाम लगभग 4:00 बजे के आसपास मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत करेंगे.इस रोड शो की शुरुआत लहुराबीर से होते हुए कबीरचौरा , लोहटिया, बुलानाला, मैदागिन, चौक, विश्वनाथ धाम, बांस फाटक, गोदौलिया तक होगा.
यह भी पढ़ें-