PM Modi Bijnor Visit: यूपी चुनाव में बीजेपी आज चलाएगी अपना ब्रह्मास्त्र, बिजनौर में पीएम मोदी करेंगे पहली फिजिकल रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिजनौर में फिजिकल रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान रैली में 2 हजार लोगों के मौजूद रहने की संभावना है. गौरतलब है कि यूपी में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होना है.
![PM Modi Bijnor Visit: यूपी चुनाव में बीजेपी आज चलाएगी अपना ब्रह्मास्त्र, बिजनौर में पीएम मोदी करेंगे पहली फिजिकल रैली UP Election 2022: PM Modi will reach Bijnor today to campaign for BJP, will address a huge public meeting ANN PM Modi Bijnor Visit: यूपी चुनाव में बीजेपी आज चलाएगी अपना ब्रह्मास्त्र, बिजनौर में पीएम मोदी करेंगे पहली फिजिकल रैली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/05/3f9411931f34038e697bd1fc05612ba2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Bijnor Visit Today: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर माहौल पूरे शबाब पर है. वहीं बीजेपी के स्टार प्रचारक पश्चिमी यूपी में लगातार जनसभाएं और रैलियां कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की उत्तर प्रदेश में चुनाव की घोषणा के बाद आज पहली बार बिजनौर (Bijnor) में फिजिकल रैली होगी. इस रैली की जिम्मेदारी परिवहन मंत्री अशोक कटारिया (Ashok Katariya) व पश्चिमी क्षेत्र के संगठन प्रभारी संजय भाटिया (Sanjay Bhatia) को दी गई है.
पीएम मोदी बिजनौर रैली में आज 2000 लोगों को करेंगे संबोधित
बता दें कि जिस मैदान में प्रधानमंत्री आज जनता को संबोधित करेंगे उसमें पहले 1000 लोगों की क्षमता के साथ रैली आयोजित की जानी थी. लेकिन चुनाव आयोग की नियमों में ढील के बाद आज 20000 लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजनौर में संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे.
बिजनौर जिले की आठ सीटों पर खिलेगा कमल- अशोक कटारिया
वहीं इस रैली को सफल बनाने की जिम्मेदारी निभा रहे संगठन प्रभारी संजय भाटिया ने कहा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इस बार हम बेहतर प्रदर्शन करके दिखाएंगे. आरएलडी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा वही परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा बिजनौर जिले की 8 में से 6 सीटें 2017 में जीते थे इस बार हम आठों सीट पर कमल खिलाएंगे
वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से सुबह 11:30 बजे बिजनौर पहुंचेंगे पीएम मोदी
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से सुबह 11:30 बजे बिजनौर पहुंचेंगे. रैली स्थल के बगल में ही उनका हेलीपैड बनाया गया है वही उनका हेलीकॉप्टर लैंड करेगा. इसके बाद प्रधानमंत्री जनता को संबोधित करेंगे
ये भी पढ़ें
UP Election 2022: 'बीजेपी उनसे अलग ना हो तो वोट मत देना', राजनाथ सिंह का विपक्ष पर निशाना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)