UP Polls 2022:  यूपी विधानसभा के तीसरे चरण के मतदान को ध्यान में रखते हुए कल फतेहपुर में पीएम मोदी और सीएम योगी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस संबंध में क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर बुंदेलखंड मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि 17 फरवरी को फतेहपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा होगी. इसमें वे बांदा के 4 और फ़तेहपुर जिले के 6 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों साथ ही रायबरेली जिले की एक सीट सरैनी विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.


वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि इसके लिए जनसभा स्थल पर बनाए जा रहे हैं. पंडाल और वाहनों के ठहराव सहित प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सुनने आ रही भीड़ को देखते 15 हजार कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. 


2017 में भी पीएम मोदी ने इसी मैदान में 19 फरवरी को की थी जनसभा


17 फरवरी यानी कल जिले में 1:30 बजे दो जिलों की संयुक्त जनसभा होगी. वहीं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर प्रयागराज एडीजी और कमिश्नर सहित डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी राजेश कुमार सिंह ने दल बल के साथ तैयार हो रहे पंडाल व मैदान के आस पास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिये. बता दें कि 2017 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी मैदान में 19 फरवरी को जनसभा की थी, जिसमें सभी सीटों पर बीजेपी विजयी हुई थी.


इसे भी पढ़ें:


UP Election: भदोही में बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने ठोकी ताल, जानिए- अब कैसे बदलेगा सपा-बसपा-भाजपा का खेल


UP Assembly Election 2022: हमीरपुर में विपक्षी दलों पर बरसे सीएम योगी, होली और दिवाली पर फ्री सिलेंडर देने का वादा