PM Narendra Modi In Barabanki: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) स्थित बाराबंकी में चुनावी रैली संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि आज यूपी का गरीब भाजपा के साथ डटकर खड़ा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे ये चुनाव यूपी के विकास के साथ ही देश के विकास के लिए ही उतने ही महत्वपूर्ण है. यूपी के लोगों का विकास, भारत के विकास को गति देता है. यूपी के लोगों का सामर्थ्य, भारत के सामर्थ्य को बढ़ाता है.
उन्होंने कहा कि घोर परिवारवादी चाहते हैं गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे, उनके चक्कर लगाता रहे. हम गरीब की चिंता करते हुए उनके जीवन से मुश्किलें कम करने का काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि इसलिए ये लोग बौखलाए हुए हैं, यूपी के लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन इन्हें पता नहीं है कि भाजपा की जीत का झंडा आज यूपी के गरीब ने खुद इस झंडे को उठा लिया है.
'कोरोना वैक्सीन के कारण..'
पीएम ने कहा कि यूपी में जिन 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है, वो आज भाजपा की विजय के लिए जी जान से जुटा हुआ है. जिन गरीबों, मध्यम वर्ग, बुर्जुगों को इस कोरोना काल में 28 करोड़ मुफ्त टीके लगे हैं, वो भाजपा के प्रतिनिधि बनकर उसकी जीत सुनिश्चित कर रहे हैं.
उन्होंने कहा- "यही कोरोना वैक्सीन है जिनके कारण आज युवा स्कूल-कॉलेज जा पा रहे हैं. व्यापार-कारोबार चल पड़ा है. इसलिए यूपी कह रहा है... आएगी तो भाजपा ही! आएंगे तो योगी ही."
पहले की सरकारों ने बेटियों की जरूरतों पर आंखें बंद कर ली- पीएम मोदी
बाराबंकी में पीएम ने कहा कि दुर्भाग्य से पहले की सरकारों ने हमारी बेटियों की जरूरतों और परेशानियों पर बिल्कुल ही आंखें बंद कर ली थी. अगर उनके हृदय में जरा भी दर्द होता, तो क्या वो उन मनचलों को खुली छूट देते, जो स्कूल से आने जाने वाली हमारी बेटियों को छेड़ते थे.
उन्होंने कहा कि अपने वोटबैंक की वजह से, इन लोगों ने मुस्लिम बेटियों के जीवन की पहाड़ जैसी दिक्कतों को नजरअंदाज किया. ये हमारी ही सरकार है जिसने इन मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के दुष्चक्र से मुक्त किया है.
सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं के स्थाई समाधान पर काम- पीएम
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गन्ना किसानों की समस्याओं के स्थाई समाधान पर काम कर रही है. हमने चीनी मिलों की सेहत तो सुधारी ही, गन्ने से इथेनॉल पर भी जोर दिया. यानि जब गन्ना ज्यादा हो जाए, तो वो बेकार ना हो, उससे इथेनॉल बनाया जाए.
प्रधानमंत्री ने कहा कि बाराबंकी के ऐसे ही 5 लाख से अधिक छोटे किसानों को हमने जो योजनाएं दी हैं, उनका लाभ मिल रहा है. सिर्फ बाराबंकी में ही बिना किसी बिचौलिए और कटमनी के, सीधे किसानों के खातों में 800 करोड़ रुपये भेजे गए हैं.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: गोरखपुर में JP Nadda ने छुए दिव्यांग बीजेपी कार्यकर्ता के पैर, मांगा ये आशीर्वाद