UP Election 2022: पीएम मोदी की सहारनपुर में जनसभा, सीएम योगी की तारीफ में कही ये बात
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहारनपुर पहुंचे. यहां पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
![UP Election 2022: पीएम मोदी की सहारनपुर में जनसभा, सीएम योगी की तारीफ में कही ये बात UP Election 2022: PM Narendra Modi public meeting in Saharanpur, said this in praise of CM Yogi Adityanath UP Election 2022: पीएम मोदी की सहारनपुर में जनसभा, सीएम योगी की तारीफ में कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/10/77e84c42d6d5d21b5122a1f0d2593d49_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहारनपुर पहुंचे. यहां पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. अपने भाषण की शुरुआत में पीएम ने कहा कि मैं यहां से प्रथम चरण के मतदाताओं की क्षमा चाहता हूं, मेरा ये फर्ज था कि चुनाव घोषित होने के बाद उनके बीच जाऊं लेकिन मैं नहीं जा पाया क्योंकि चुनाव आयोग ने कुछ मर्यादाएं रखी थीं. लेकिन वर्चुअल समिट में उनसे मिल लिया था.
विपक्ष पर बोला हमला
वहीं पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "मैं इन दिनों देख रहा हूं कि कुछ घोर परिवारवादी लोग लगातार जनता से खोखले वादे किए जा रहे हैं. उनको पता है कि UP की जनता उनको पुराने कारनामों को याद करके उन्हें फिर से कभी घुसने देने वाली नहीं है. उनके नसीब में सत्ता नहीं लिखी है, यूपी की जनता ने उन्हें नकार दिया है." पीएम ने आगे कहा, "घोर परिवारवादी लोग सरकार में होते तो वैक्सीन शायद रास्ते में ही कहीं बिक जाती और आप कोरोना के भय से आतंकित होकर जीवन-मृत्यु की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हो जाते."
गन्ना किसानों के लिए कर रहे उपाय
किसानों को लेकर पीएम मोदी ने कहा, ''दुनिया के बाजार में चीनी की पैदावार बढ़ जाए, तो भी भारत मे चीनी कारखाने चीनी की पैदावार से डरते हैं, कारखाने बंद करते हैं, गन्ना किसान को परेशानी होती है. हम गन्ना किसानों को एक और परेशानी से मुक्ति दिलाने का स्थायी उपाय भी कर रहे हैं. हमारे गन्ना किसानों के सामने एक ऐसी समस्या होती है कि चीनी की कीमतें कम हो, या फिर चीनी मिलें बन्द हो तो गन्ना किसान परेशान हो जाता है. गन्ना किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अब गन्ने से सिर्फ चीनी बनें ऐसा ही नहीं बल्कि अब गन्ने से जब जरूरत पड़ेगी, तब चीनी बनाएंगे. जब जरूरत पड़ेगी तब इथेनॉल बनाएंगे, लेकिन गन्ना किसान को परेशानी नहीं होने देंगे.''
ये भी पढ़ें:-
UP Election: पहले चरण का चुनाव अहम क्यों? कौन बनेगा पश्चिमी यूपी का सिकंदर?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)