UP Election 2022: प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल रैली में बोले- 'हिस्ट्रीशीटर्स' को बाहर रखने और 'नई हिस्ट्री' बनाने के लिए है यह UP चुनाव
UP Assembly Election 2022 News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह चुनाव यूपी में शांति के स्थायित्व, विकास की निरंतरता, प्रशासन में सुशासन और यूपी के लोगों के तेज विकास के लिए है.
![UP Election 2022: प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल रैली में बोले- 'हिस्ट्रीशीटर्स' को बाहर रखने और 'नई हिस्ट्री' बनाने के लिए है यह UP चुनाव UP Election 2022 PM narendra Modi virtual Jan Chaupal in Uttar Pradesh Meerut Ghaziabad Aligarh Hapur Noida UP Election 2022: प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल रैली में बोले- 'हिस्ट्रीशीटर्स' को बाहर रखने और 'नई हिस्ट्री' बनाने के लिए है यह UP चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/0793f309c0c69ee3d2be500766db43ee_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022 News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, हापुड़ और नोएडा में वर्चुअल रैली की. इस दौरान पीएम ने कहा कि मुझे याद है, इस साल की शुरुआत में, मेरा पहला दौरा मेरठ का ही हुआ था. उस दिन मौसम खराब था, इसलिए मुझे सड़क मार्ग से आना पड़ा था. लेकिन मेरठ एक्सप्रेसवे की वजह से मैं एक घंटे से भी कम समय में दिल्ली से मेरठ पहुंच गया था.
पीएम ने कहा कि मेरठ एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने का सौभाग्य देशवासियों ने मुझे दिया था. इस बात का ये भी सबूत है कि भाजपा की सरकार जो कहती है वो करके दिखाती है. जो काम शुरू करती है उसे पूरा करके दिखाती है.
उन्होंने कहा कि ये चुनाव सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि की पहचान को बनाए रखने के लिए है. और, ये चुनाव हिस्ट्री शीटर्स को बाहर रखने के लिए है, नई हिस्ट्री बनाने के लिए है. मुझे खुशी है कि UP के लोगों ने ये मन बना लिया है कि दंगाइयों, माफियाओं को पर्दे के पीछे रहकर के प्रदेश की सत्ता हथियाने नहीं देंगे.
उत्तर प्रदेश के 10 शहरों तक पहुंच रही मेट्रो- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद यूपी ने अनेक चुनाव देखे हैं, अनेक सरकारें बनती-बिगड़ती देखी हैं. लेकिन ये चुनाव सबसे अलग है. ये चुनाव यूपी में शांति के स्थायित्व, विकास की निरंतरता, प्रशासन में सुशासन और यूपी के लोगों के तेज विकास के लिए है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 2017 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद गरीब के घर बनाने की स्पीड कई गुना बढ़ी है. कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की स्पीड डबल हुई है. मेट्रो कनेक्टिविटी इक्का-दुक्का शहरों से आज उत्तर प्रदेश के 10 शहरों तक पहुंच रही है.
पीएम ने कहा LPG गैस कनेक्शन का दायरा जो लगभग आधी आबादी तक ही सीमित था आज वो शत प्रतिशत तक हो रहा है.
उन्होंने कहा कि इसी कोरोना काल में अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप जी के नाम पर विश्वविद्यालय बनना शुरू हुआ. मेरठ में मेजर ध्यानचंद जी के नाम पर खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास भी हो चुका है.
2017 से पहले की सरकार ने मचाई लूट- पीएम
पीएम ने कहा कि एक्सप्रेस-वे हो, एयरपोर्ट हो, मेट्रो हो, ग्रामीण सड़के हो, गरीबों के लिए आवास हो, हर घर जल पहुंचाने का अभियान हो बीते सालों में हर काम में अभूतपूर्व तेजी आई है. 2017 से पहले जो सरकार थी उसने एक्सप्रेस-वे के नाम पर कैसी लूट मचाई ये आप मुझसे ज्यादा जानते हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि योगी जी की सरकार में पूर्वांचल और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पूरे हो चुके हैं और पांच एक्सप्रेस-वे पर तेज से काम चल रहा है. जब प्रयास ईमानदार हो तो काम ऐसे ही असरदार होता है.
यूपी में पहली डोज शत-प्रतिशत लोगों को लग चुकी- पीएम मोदी
वैक्सीनेशन के संदर्भ में पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज शत-प्रतिशत लोगों को लग चुकी है. 70% से अधिक लोगों को दूसरी डोज भी लग चुकी है. ये यूपी के लोगों का, उन लोगों को करारा जवाब है, जो अफवाएं फैलाकर वैक्सीन पे सवाल लगा देते थे.
पीएम मोदी ने कहा कि अलीगढ़ में जो डिफेंस कॉरिडोर का काम शुरू हुआ है, वो इस क्षेत्र में छोटे उद्योगों को बहुत मदद करेगा. इससे युवाओं के लिए भी रोजगार के नए अवसर बनेंगे.
वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट अभियान से भी मदद मिल रही- पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में पहले की सरकार में विकास सिर्फ कागजी था. ये सिद्ध हो चुका है कि समाजवादी सिर्फ और सिर्फ परिवारवादी है. जबकि डबल इंजन की सरकार ने यूपी में जमीन पर काम किया.अलीगढ़ का ताला हो, मेरठ के कैंची या स्पोर्ट्स उद्योग हो, ये सरकार के प्रयासों से और सशक्त हो रहे हैं. इन्हें वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट अभियान से भी मदद मिल रही है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये कागजी समाजवादी, जो शत प्रतिशत परिवारवादी हैं और इनके सहयोगी इतने सालों तक सत्ता में रहे, लेकिन खेती की समस्या और किसानों की परेशानी को इन्होंने समझा ही नहीं. दशकों से खेती की जो व्यवस्था चली आ रही थी, जिससे किसान परेशान था, उसको सुधारने का साहस इन्होंने जुटाया ही नहीं.
विपक्ष पर पीएम का आरोप- MSP खत्म हो जाएगा,ये अफवाह फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार को खेती और किसान के वर्तमान और भविष्य की चिंता है. इसलिए कृषि का बजट पिछली सरकारों की तुलना में आज छह गुना हो चुका है. पीएम सम्मान निधि के 70 हज़ार करोड़ रुपए में से बहुत बड़ा हिस्सा यूपी के छोटे किसानों को मिलेगा.
पीएम ने कहा कि MSP खत्म हो जाएगा,ये अफवाह फैलाने में इन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन यूपी में डबल इंजन की सरकार ने 2017 से पहले की अपेक्षा MSP पर खरीद में कई गुणा अधिक वृद्धि की है. इस वर्ष भी यूपी सहित देश के किसानों को लाखों करोड़ रुपए MSP के रूप में मिलने वाले हैं.
इस सीजन के बकाए का भी भुगतान किया जा रहा- PM
प्रधानमंत्री ने कहा कि अफवाहों की राजनीति करने वाले ये वही दल हैं, वही नेता हैं जिनकी सरकारों ने यूपी की करीब दो दर्जन से ज्यादा चीनी मिलों में ताले लगा दिए. उन्होंने कहा कि योगी जी की सरकार ने बीते 5 वर्षों में पुराने बकाए सहित 1.5 लाख करोड़ से अधिक का गन्ना भुगतान किया है. पिछली सीजन के भी लगभग पूरा भुगतान हो चुका है और इस सीजन के बकाए का भी भुगतान किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि 5 साल पहले तक ये माफियावादी केंद्र की योजनाओं का लाभ यूपी के गरीब, दलित, पिछड़े तक नहीं पहुंचने देते थे. केंद्र की योजनाओं में उनकी मनमानी नहीं चलती थी, भ्रष्टाचार नहीं चलता था इसलिए ये उन योजनाओं में ब्रेक लगाकर रखते थे.
योजनाएं हड़प लेंगे ;नकली समजावादी'-PM
प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी के लोगों की सेवा की भावना से काम कर रही योगी जी की सरकार ने, पहले के सारे गलत तरीके बदल दिए. इसलिए आपको इस बार भी बहुत सावधान रहने की जरूरत है.अगर इन्हें मौका मिल गया तो, किसानों को मिल रही हज़ारों करोड़ की मदद ये नकली समाजवादी बंद करा देंगे.
उन्होंने कहा कि किसानों के बैंक अकाउंट में जो एमएसपी का पैसा जा रहा है, ये नकली समाजवादी उसे भी रोक देंगे. आपको इस कोरोना काल में जो मुफ्त राशन मिल रहा है, ये नकली समाजवादी उसे भी छीन लेंगे.
पीएम ने कहा कि गरीबों को 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज की जो सुविधा हमारी सरकार ने दी, ये उसे भी बंद करा देंगे. गरीबों के, दलितों के, पिछड़ों के बच्चों को जो स्कॉलरशिप मिलती है, ये नकली समाजवादी उसे भी हड़प जाएंगे. गरीब के कल्याण की सभी योजनाओं पर ये चीनी मिलों की तरह ताला लगा सकते हैं.
पुलिस में लगभग डेढ़ लाख भर्तियां हुई- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने कहा कि याद रखिएगा, ये मध्यम वर्ग की जेब पर डाका डालकर रियल एस्टेट माफिया को दे देंगे. नोएडा-गाजियाबाद के लोगों से बेहतर इन्हें कौन जानता है? राशन माफिया से लेकर कमीशन माफिया तक, ठेका माफिया से लेकर खनन माफिया तक, नकली समाजवादी, फिर पुराने अवतार में आने के लिए तैयार बैठे हैं.
उन्होंने कहा कि दंगाइयों और दबंगों को खुली छूट देने वाली सरकार ने, सबसे बड़ा अहित बहनों-बेटियों का किया है. भाजपा डंके की चोट पर कह रही है कि दबंग और दंगाराज यूपी में नहीं अब नहीं लौटेगा. बीते 5 वर्षों में कानून का राज स्थापित करने के लिए पुलिस में लगभग डेढ़ लाख भर्तियां हुई हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)