UP Election 2022: नोएडा में पुलिस ने कार से इतने लाख रुपये बरामद किए, चुनाव में इस्तेमाल होने की आशंका
UP Elections: गौतमबुद्ध जिले में एसएसटी और पुलिस ने एक कार से 21.23 लाख रुपये से अधिक की बेनामी रकम बरामद की है. पुलिस को आशंका है कि चुनाव में रुपए बांटने के लिए यह रकम कहीं भेजी जा रही थी.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने और चुनाव में धन, शराब का दुरुपयोग रोकने के लिए बनाई गई एसएसटी (स्थानीय निगरानी समिति) व पुलिस ने एक कार से 21.23 लाख रुपये से अधिक की बेनामी रकम बरामद की. गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए पुलिस और एसएसटी टीम लगातार जांच कर रही है.
जांच के दौरान बरामद हुए हैं रुपये
प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार रात जांच के दौरान टीम ने थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में एक कार को जांच के लिए रोका. कार से पुलिस ने 21.23 लाख रुपए की बेनामी रकम बरामद की. पुलिस ने कार के चालक रोहित अवाना से इस रकम के बारे में पूछताछ की तो वह कुछ संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इसके बाद पुलिस ने रकम जब्त कर ली. मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है. पुलिस को आशंका है की गौतम बुद्ध नगर की तीन सीटों पर होने वाले चुनाव में रुपए बांटने के लिए यह रकम कहीं भेजी जा रही थी. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह रकम कहां से भेजी गई.
गौतमबुद्ध नगर में 10 फरवरी को है वोटिंग
गौतमबुद्ध नगर में पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होनी है. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं जो दादरी, जेवर और नोएडा हैं. आपको बता दें कि नोएडा विधानसभा सीट राजनीति के लिहाज से रसूख वाली सीट कही जाती है. दिल्ली से सटे इलाकों वाली इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है और यहां केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह विधायक हैं.
यह भी पढ़ें-
RPN Singh के कांग्रेस छोड़ने पर Sachin Pilot की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कुछ कहा?