UP Election 2022: यूपी का पॉलिटिकल संडे, पीएम मोदी मेरठ में रहेंगे तो अखिलेश लखनऊ में निकालेंगे विजय रथ यात्रा, केजरीवाल करेंगे महारैली
UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ के सरधना में 700 करोड़ की लागत से बनने वाले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे. वहीं अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल लखनऊ में रहेंगे.
![UP Election 2022: यूपी का पॉलिटिकल संडे, पीएम मोदी मेरठ में रहेंगे तो अखिलेश लखनऊ में निकालेंगे विजय रथ यात्रा, केजरीवाल करेंगे महारैली UP Election 2022 Political Sunday of UP PM Modi will inaugurate sports university im Meerut Akhilesh Yadav and Arvind Kejariwal will be in Lucknow UP Election 2022: यूपी का पॉलिटिकल संडे, पीएम मोदी मेरठ में रहेंगे तो अखिलेश लखनऊ में निकालेंगे विजय रथ यात्रा, केजरीवाल करेंगे महारैली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/02/481a56a28361cb9706c450adb9faef77_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश के लिए आज का रविवार सुपर संडे साबित होने वाला है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश की यात्रा पर होंगे. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी उत्तर प्रदेश पहुंच रहे हैं. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को राजधानी लखनऊ में विजय यात्रा निकालेंगे. आइए जानते हैं कि राजनीतिक के इस सुपर संडे पर कौन सा नेता कहां पर होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मेरठ में होंगे. वो दोपहर 2 बजे सरधना में 700 करोड़ की लागत से बनने वाले मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री भगवान औघड़ नाथ मंदिर और शहीद स्मारक भी जाएंगे.
खेल विश्वविद्यालय का निर्माण सरधना तहसील के सलावा में गंग नहर के किनारे 91.38 एकड़ में 700 करोड़ रुपये की लागत से होगा. प्रधानमंत्री मेरठ में तीन घंटा रहेंगे. वो पूर्वाहृन 11.30 बजे कैंट स्थित सेना के हैलीपेड पर उतरेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से शहीद स्मारक पहुंचेंगे. यहां से वह औघड़नाथ मंदिर जाएंगे. दोपहर 12.40 बजे प्रधानमंत्री सलावा के लिए सेना के हैलीपेड से रवाना होंगे. दोपहर एक बजे से ढ़ाई बजे तक सलावा में खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह में रहेंगे. वह 32 खिलाड़ियों के साथ संवाद भी करेंगे. दोपहर पौने 3 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह में प्रदेश के सभी जिलों से 16 हजार 850 खिलाड़ियों को बुलाया गया है. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहेंगे.
अखिलेश यादव की विजय यात्रा
वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव लखनऊ में रहेंगे. वहां वो विजय यात्रा के दसवें चरण की शुरुआत करेंगे. इससे पहले अखिलेश यादव इस तरह की यात्रा पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश में निकाल चुके हैं. अपनी पार्टी के एक एमएलसी और इत्र कारोबारी पर आयकर के छापों के बाद से बीजेपी और सपा के बीच शब्द युद्ध तेज हो गया है.
उत्तर प्रदेश के पड़ोसी दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी रविवार को उत्तर प्रदेश की यात्रा पर होंगे. उनका लखनऊ में रविवार सुबह 11 बजे एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है. केजरीवाल की रैली लखनऊ के स्मृति उपवन में आयोजित की गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)