UP Assembly Election 2022: यूपी कांग्रेस के बड़े चेहरे प्रमोद तिवारी प्रतापगढ़ के रामपुर खास से 1980 से 2012 तक लगातार विधायक बने. फिर 2014 में राज्यसभा चुने गए. उसके बाद उनकी बेटी आराधना मिश्रा विधायक चुनी गईं. कुल मिलाकर कहें तो 1980 से आज तक प्रमोद तिवारी का अपने इलाके में दबदबा कायम है.


रामपुर खास सीट पर 2017 के नतीजे



  • कांग्रेस की आराधना मिश्रा को 81 हजार वोट मिले थे.

  • बीजेपी के नागेश प्रताप सिंह को 64 हजार वोट मिले.

  • बसपा के अशोक सिंह को 8 हजार वोट मिले.

  • सीपीआई के कमरुद्दीन को करीब 4 हजार वोट मिले थे.

  • शिवसेना के ज्ञानेंद्र को 1,595 वोट मिले.


रामपुर खास सीट पर 2012 के नतीजे



  •  कांग्रेस के प्रमोद तिवारी जीते, 75 हजार वोट मिले.

  • बसपा से हीरामनी पटेल को 43 हजार वोट मिले.

  • सपा के सैयद एहतेशाम को करीब 20 हजार वोट मिले.

  • सपा को करीब 13 फीसदी वोट ही मिले थे.

  • निर्दलीय लाल सुनील प्रताप सिंह को 2,345 वोट मिले.


रामपुर खास सीट का इतिहास



  • कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी की वर्चस्व वाली सीट

  • 1980 से 2012 तक लगातार प्रमोद तिवारी जीते

  • प्रमोद तिवारी लगातार 9 बार विधायक रहे.

  • लगातार दो बार से प्रमोद तिवारी की बेटी विधायक

  • 2014 उपचुनाव और 2017 चुनाव में आराधना जीतीं.

  • ब्राह्मण, यादव और मुस्लिम का गठजोड़ जीत में अहम भूमिका निभाते हैं.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में राहुल गांधी बोले- मेरा और आपका कुर्बानी का रिश्ता है