Akhilesh Yadav In Pratapgarh: यूपी में 4 चरण के चुनावों के बाद नेताओं में अब भी ऊर्जा की कमी नहीं दिख रही है. बीते दिन समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में ताबड़तोड़ तीन जनसभाएं कीं. अखिलेश ने कुंडा, विश्वनाथगंज व प्रतापगढ़ विधानसभा में एक दिन में ही तीन जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा में सबसे ज्यादा अपराधी हैं. वहीं उन्होंने सीएम योगी पर भी मुकदमों को लेकर बात कही. 


जनता के बीच जमकर की घोषणाएं 


बता दें कि प्रतापगढ़ जिले की सातों विधानसभाओं में 6 पर सपा ने अपना प्रत्याशी उतारा है. वहीं एक सीट रामपुरखास पर कांग्रेस की विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना को समर्थन दे रखा है. जनसभाओं के दौरान सपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि सपा की सरकार बनते ही सरकारी नौकरियों में 33% महिलाओं को आरक्षण दिया जाएगा व महिलाओं द्वारा बनाए गए स्वयं सहायता समूहों को सरकार दो लाख तक की आर्थिक मदद करेगी, जिससे महिलाएं स्वावलंबी बन सके. जिले कुंडा से गुलशन यादव, बाबागंज से गिरीश पासी, विश्वनाथगंज से सौरभ सिंह, प्रतापगढ़ से कृष्णा पटेल, पट्टी से रामसिंह पटेल व रानीगंज से डॉ. आरके वर्मा को जिताने की अपील की.


UP Election: योगी आदित्यनाथ बोले- अभी बुलडोजर की दिखी है झलक, 10 मार्च के बाद दिखाएंगे पूरी फिल्म


पीएम मोदी को लेकर कही ये बात


वहीं इस दौरान अखिलेश ने प्रधानमंत्री मोदी को सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला नेता बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि किसानों की आय दुगनी कर देंगे पर आज किसान को अपनी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. प्रदेश का नौजवान रात को खेत की रखवाली करता है वह सुबह फौज में जाने के लिए तैयारी में लगाता है पर भाजपा सरकार आते ही सेना में भर्ती की भर्तियां रुक गई है. अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में सपा सरकार बनते ही पुलिस व सेना में जवानों की भर्तियां चालू की जायेगी.


300 यूनिट फ्री बिजली का वादा


उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा की सरकार बनते ही कर्मचारियों के लिए उनकी पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी. पुलिस कर्मियों की लंबित मांगों को पूरा भी किया जाएगा. सपा सरकार में 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. इस जनसभा में उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी को माफिया बताने वाली भाजपा में सबसे ज्यादा माफिया है. इस सरकार में तो माफियाओं के लिए पुलिस अधीक्षक क्रिकेट की पिच बनाता है.


DDMA की बैठक आज, कोरोना पाबंदियों में दी जा सकती है और छूट, जानें- राजधानी में फिलहाल कौन-कौन से प्रतिबंध लगे हैं