UP Election 2022: अनुप्रिया पटेल ने अपने विधायक आरके वर्मा को पार्टी से निकाला, लगाया ये आरोप
UP Elections: यूपी चुनाव से पहले अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) ने विधायक डॉ. आरके वर्मा को पार्टी से निकाल दिया है. हाल ही में उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी.
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) ने विधायक डॉ. आरके वर्मा को पार्टी से निकाल दिया है. उनपर अनुशासनहीनता का आरोप लगा है. बता दें कि आरके वर्मा प्रतापगढ़ की विश्वनाथ गंज सीट से विधायक हैं.
विधायक आरके वर्मा काफी दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे. वे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी कर चुके हैं. अपना दल (एस) के प्रवक्ता राजेश पटेल ने उनके पार्टी से निकाले जाने की जानकारी दी. वहीं, कहा जा रहा है कि आरके वर्मा समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
साल 2017 में पार्टी ने 9 सीटों पर दर्ज की थी जीत
अपना दल (एस) ने 2017 के विधानसभा चुनाव में नौ सीट जीती थीं. पार्टी ने तीन चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़े हैं. इससे पहले ओबीसी उम्मीदवारों को और टिकट दिए जाने की पैरवी करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा, ''अगर आप राजनीतिक दलों के चुनावी प्रदर्शन और उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का इतिहास देखें तो पाएंगे कि ओबीसी का जिस पार्टी और गठबंधन की ओर झुकाव होता है, वह राज्य में सत्ता में आता है.'' बीजेपी के साथ सीटों के बंटवारे पर अपना दल की नेता ने कहा कि वह अभी कोई संख्या नहीं बता सकतीं लेकिन दोनों दल एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं और बातचीत चल रही है.
ये भी पढ़ें-
Omicron Variant को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा दावा, लोगों से की ये अपील