UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की पूर्ववर्ती सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. सपा सरकार में लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर पीएम मोदी ने दावा किया "पहले किस तरह गरीब के, मध्यम वर्ग के, व्यापारी-कारोबारी के घरों पर, जमीनों पर अवैध कब्जा हो जाता था."
कानपुर देहात में प्रधानमंत्री ने सोमवार को कहा- "इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और कानपुर की तरह ही यूपी के हर शहर में एक मोहल्ला, माफियागंज के नाम से बसा देते."
योगी सरकार में बदली स्थिति- पीएम मोदीa
वहीं प्रधानमंत्री ने दावा किया "योगी जी सरकार की सख्ती से मनचलों, गुंडों, दबंगों, दंगाइयों में जो डर पैदा हुआ है, वो हमारी बहन-बेटियों के हौसलों को बुलंद करने में बहुत उपयोगी है. इसलिए यूपी की हर बहन-बेटी कह रही है कि यूपी के लिए योगी बहुत उपयोगी हैं."
राज्य में पहले की सपा-बसपा सरकारों पर जुबानी हमला करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- पहले की सरकारों ने यूपी के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया. उन लोगों ने यूपी को लूटा, दिन रात लूटा और यहां के लोगों को अपराधियों- दंगाइयों- माफियाओं के हवाले कर दिया.
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला
उधर, मंगलवार को रायबरेली में सपा नेता अखिलेश यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा- आज 25000 हजार रुपये का इनामी माफिया वोट मांग रहा है. ये कौन सी कानून व्यवस्था है बताओ आप?
पूर्व सीएम ने कहा- भाजपा सरकार में आईपीएस फरार है. अधिकारी माफिया की पिच बनवा रहे हैं. आज सबसे ज्यादा असुरक्षित बहन-बेटियाँ भाजपा सरकार में है."