Priyanka Gandhi Attack on BJP Government: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रही है. कांग्रेस ने प्रदेश में प्रतिज्ञा यात्रा (Pratigya Yatra) शुरू की है, जिसमें पार्टी के बड़े नेता शामिल हैं और जनता के बीच जा रहे हैं. इस बीच प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर भाजपा सरकार (BJP Government) को आड़े हाथों लिया है. 


सरकार पर बरसीं प्रियंका गांधी 
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कर कहा कि, 'उप्र भाजपा सरकार ने मिड डे मील बनाने वाली रसोइया बहनों का मानदेय 8 महीने से रोककर रखा है. महंगाई, कम मानदेय और ये रुकावट. क्या सरकार ने एक बार भी सोचा कि उनका खर्च कैसे चल रहा होगा!. कांग्रेस पार्टी रसोइया बहनों के श्रम का महत्व समझती है और सरकार बनने पर उनका मानदेय बढ़ाएगी.


बिजली बिल के नाम पर लूट 
इससे पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने यूपी (Uttar Pradesh) सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में लोग बिजली बिलों के जरिए होने वाली ‘लूट’ का सामना कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि राज्य में सत्ता में आने पर उनकी पार्टी इस लूट को खत्म कर देगी. प्रियंका गांधी ने शनिवार सुबह एक ट्वीट कर बिजली बिल के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लिया था.



ये भी पढ़ें: 


UP Election 2022: गोरखपुर क्षेत्र की 50 से अधिक सीटों को जीतने का लक्ष्य, सीएम योगी ने नोताओं को दिया गुरुमंत्र


उत्तराखंड में अमित शाह ने किया चुनावी अभियान का आगाज, बोले- देवभूमि का विकास नहीं कर सकती कांग्रेस