(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: लखनऊ में प्रियंका गांधी ने की बड़ी बैठक, अब कांग्रेस के खेमे से आई ये खबर
UP Elections: प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों, वंचित वर्गों समेत सभी तबकों की आवाज को जगह दी गई है.
UP Assembly Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने घोषणा पत्र कमेटी और कैंपेन कमेटी के साथ लखनऊ में बैठक कर में विधानसभा चुनावों की तैयारी की चर्चा की. इस दौरान जनता की राय से तैयार किए घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई.
प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी कांग्रेस के घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों, वंचित वर्गों समेत सभी तबकों की आवाज को जगह दी गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र उत्तर प्रदेश की प्रगति का रास्ता तैयार करने वाला दस्तावेज होगा.
प्रियंका ने 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा दिया है
बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी चुनाव के लिए 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा दिया है. उन्होंने वादा किया है कि उत्तर प्रदेश में यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा और महिलाओं को साल में तीन घरेलू गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.
प्रियंका गांधी ने यह भी एलान किया है कि ''कोरोना काल में आर्थिक तंगी के चलते बिजली बिल न जमा करने वालों का बिजली बिल भी माफ होगा." साथ ही यह भी कहा, ''हमने यह भी तय किया कि 20 लाख सरकारी रोजगार देंगे और हमारी सरकार बनने के बाद कोई भी बीमारी हो तो 10 लाख रुपये तक का इलाज सरकार करवायेगी.''
यह भी पढ़ें-