लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा अब लखनऊ के दौरे पर नहीं आएंगी. ये सुनकर आप को कुछ अटपटा लगेगा. असल में हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब प्रियंका लखनऊ से दिल्ली के दौरे पर जाया करेंगी. प्रियंका पर बीजेपी की ओर से लगातार ये तंज किया जाता है कि वो यहां पॉलिटिकल टूरिज्म पर आती हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. प्रियंका लखनऊ में ही रहेंगी. 


प्रियंका गांधी अब हर हफ्ते सोमवार से शुक्रवार तक लखनऊ या कहें यूपी में ही रहा करेंगी. सिर्फ शनिवार और रविवार को दिल्ली या कहीं और जाएंगी. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने बताया कि प्रियंका गांधी अपना सामान लेकर यहां आ गयी हैं. यूपी उनका घर है और वो अधिकतर समय यहीं रहेंगी. संगठन को मजबूत करने के साथ आगामी चुनाव को लेकर लगातार तैयारी भी चलती रहेगी. फिलहाल आगामी कई कार्यक्रम तय भी हो गए हैं.



  • 10 अक्टूबर को वाराणसी में कांग्रेस की बड़ी रैली होगी

  • 17 अक्टूबर से 4 बसों से कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा शुरू होगी

  • हर दो जोन पर प्रियंका गांधी की एक रैली होगी

  • नवंबर के अंत में लखनऊ में मेगा रैली की जाएगी


दीपक सिंह ने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यक्रमों से बीजेपी के दुष्प्रचार का जवाब देगी और अपना किया काम बताएगी. कांग्रेस का 20 लाख लोगों का काडर बेस संगठन तैयार हो चुका है. अगले महीने तक सबसे बड़ा काडर बेस संगठन होगा. सोशल मीडिया में 1 करोड़ की रीच को नवंबर तक 2 करोड़ तक ले जाना है. आगामी चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा में भी युवाओं, महिलाओं को मौका दिया जाएगा.


उम्मीदवारों के चयन को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक
प्रियंका गांधी ने गुरुवार को आगामी चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक की. इसमें कई सीटों पर नामों को लेकर चर्चा हुई. प्रियंका गांधी ने स्ट्रेटेजी कमिटी, एडवाइजरी कमेटी, सोशल मीडिया टीम और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की. स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक में शामिल होने कमेटी के चेयरमैन जितेंद्र सिंह, सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा और वर्षा गायकवाड़ भी लखनऊ पहुंचे. बैठक में प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, सीएलपी लीडर आराधना मिश्र भी रहे. उन सीटों पर चर्चा हुई जहां पार्टी के पास पहले से चेहरे मौजूद हैं. या जहां पार्टी लगभग जानती है कि किसको उम्मीदवार बनाना है.


उम्मीदवारों की पहली लिस्ट नवरात्र में जारी होगी
सूत्रों की माने तो कांग्रेस नवरात्र में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी. वहीं पार्टी कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में प्रदेश इलेक्शन कमेटी की दूसरी बैठक भी हुई. इसमें स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य भी शामिल हुए. सूत्रों के अनुसार करीब 50 सीटों पर नामों को लेकर चर्चा हुई. 


2017 में विधानसभा चुनाव जीते पार्टी के 7 में से 5 विधायकों के नाम तय हैं, जिसमें अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्र भी शामिल है. मथुरा से आने वाले प्रदीप माथुर, प्रयागराज से आने वाले अनुग्रह नारायण सिंह, वाराणसी से आने वाले अजय राय, शामली से आने वाले पंकज मलिक के नाम पर भी चर्चा हुई. महाराजगंज से आने वीरेंद्र चौधरी, जौनपुर से आने वाले नदीम जावेद, रामपुर से संजय कपूर, कानपुर से अजय कपूर, खुर्जा से बंशीलाल पहाड़िया, हापुड़ से गिरिराज सिंह, लखनऊ से ललन कुमार, लखनऊ से ही श्याम किशोर के नाम पर चर्चा हुई.


यूपी कांग्रेस की मीडिया टीम के कोऑर्डिनेटर जीशान हैदर ने कहा, 'स्क्रीनिंग कमेटी में नामों पर चर्चा हुई है, जल्द पहली लिस्ट की घोषणा होगी. सभी जगह पार्टी के समर्थक थे लेकिन हम समर्थकों तक नही पहुंच पाते थे. 2 साल में बूथ स्तर पर संगठन बनाया, अब उनकी ट्रेनिंग चल रही. ज़िला, शहर, बूथ स्तर पर सोशल मीडिया टीम बनाई है. नरेंद्र मोदी को इसी सोशल मीडिया ने झूठ और जुमलों के दम पर पीएम बनाया. हम इसी सोशल मीडिया पर झूठ का पर्दाफाश करेंगे. लेकिन उनकी तरह झूठ नहीं बोलेंगे.' प्रियंका ने गुरुवार को निषाद समाज के लोगों से भी मुलाकात की.


ये भी पढ़ें-
PM मोदी से मिले सीएम शिवराज, एक घंटे चली मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बातचीत


जयशंकर बोले- अफगानिस्तान को लेकर कई मुद्दों पर भारत और अमेरिका की सोच समान