UP Election 2022: प्रियंका गांधी ने जारी किया कांग्रेस का घोषणापत्र, 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल आधा करने का वादा
UP Election: वोटिंग से सिर्फ एक दिन पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लखनऊ में 'उन्नति विधान' के नाम से कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया.
UP Assembly Election 2022: यूपी में पहले चरण की वोटिंग में सिर्फ एक दिन बाकी है. कल पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी. लेकिन इससे पहले लखनऊ की दौड़ ने एक और दिलचस्प मोड़ ले लिया है. अब लड़ाई लोकप्रिय नारों से मुफ्त वाले वादों पर आ गई है. कल बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में मुफ्त वाले वादों की झड़ी लगा दी तो आज कांग्रेस ने वोटिंग से सिर्फ एक दिन पहले नहले पर दहला जड़ने की कोशिश की है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लखनऊ में 'उन्नति विधान' के नाम से कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया.
प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर कसा तंज
प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने डेढ़ साल से कोशिश की यूपी के कोने कोने में जाएं, लोगों से चर्चा करें. बीजेपी पर तंज सकते हुए उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टी की तरह हमने अन्य पार्टी के सुझाव अपने घोषणा पत्र में नहीं डाले. हमने संघर्ष किया लेकिन जनता के संघर्ष के मुकाबले कुछ नहीं.
10 दिन में किसानों का पूरा कर्ज माफ- प्रियंका गांधी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने वादा किया कि सरकार बनने पर 10 दिन में किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा. उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में शपथ लेने के तीन घंटे में कर्ज माफ किया था. 2500 में गेहूं धान, 400 में गन्ना और बिजली बिल हाफ किया जाएगा. कोरोना काल मे जो आर्थिक रूप से प्रभावित उनको 25,000 की मदद की जाएगी.
10 लाख तक इलाज मुफ्त होगा- प्रियंका
प्रियंका ने कहा कि 20 लाख रोजगार के लिए पूरा खाका तैयार है. 12 लाख तो पद पहले से खाली हैं जो भाजपा ने नहीं भरे. ये 12 लाख भरेंगे और 8 लाख रोजगार पैदा करेंगे. सरकारी नौकरी में महिला आरक्षण और 10 लाख तक इलाज मुफ्त होगा. उन्होंने कहा कि आवारा पशु की समस्या दूर करेंगे और प्रभावितों को 3000 की मदद देंगे. गोधन न्याय योजना में 2 रुपये किलो में गोबर खरीदेंगे.
मैनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन सलमान खुर्शीद ने कहा कि ये हमारा तीसरा घोषणा पत्र है. पहले महिलाओं और युवाओं को लेकर विशेष घोषणा पत्र जारी किया था. इस तीसरे में सब विस्तार से है. घोषणा पत्र सभी पार्टी निकालती हैं लेकिन हमारा प्रयास रहता है कि यह घर बैठकर न बनाएं. इस बार प्रियंका गांधी के निर्देश पर लोगों के बीच गए. सभी जनपदों में जाकर अलग-अलग समूह के लोगों से बात की. उन्होंने कहा कि किसान, श्रमिक, नौजवान, महिला, एनजीओ सभी समूह से बात की. दो बार कोरोना का भी सामना करना पड़ा. इसकी वजह से जहां जाना संभव नहीं हुआ उनसे डिटिटली बात की. 1 लाख से अधिक लोगों तक हम पहुंचे. ये जन घोषणा पत्र है.