UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अब अपनी पूरी ताकत लगा दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार बैठकें और जनसभाएं करके पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं. इस बार कांग्रेस का फोकस सबसे ज्यादा महिलाओं पर है. पार्टी ने पहले ही 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का एलान कर दिया है. इसके बाद प्रियंका गांधी ने मंगलवार को महिलाओं के लिए अलग घोषणा पत्र जारी किया. अब पार्टी ने अपनी थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है.


प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर थीम सॉन्ग का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ''लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान का थीम सॉन्ग. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं, मैं कुछ भी कर सकती हूं.''



इस थीम सॉन्ग की शुरूआत प्रियंका गांधी से होती है जिसमें वह पुलिस के सामने संघर्ष करती हुई दिख रही हैं. इसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाओं को काम करते हुए और जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाया है. देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बारे में भी इस वीडियो में जिक्र है.


कांग्रेस के महिला घोषणा पत्र की 10 बड़ी बातें