UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को अंतिम रूप दे दिया है. कल 8 दिसंबर को कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी पार्टी का पहला घोषणा पत्र जारी करेंगी. ये घोषणा पत्र महिलाओं के लिए होगा. प्रियंका गांधी ने पहले ही एलान किया था कि पार्टी एक घोषणा पत्र पूरे प्रदेश का अलग बनाएगी और महिलाओं का अलग. इसमे से महिलाओं का घोषणा पत्र कल जारी होगा.
प्रियंका गांधी फिलहाल लखनऊ में ताबड़तोड़ बैठकें कर रही हैं. इसी के तहत उन्होंने 6 दिसंबर को घोषणा पत्र समिति की बैठक कर महिलाओं के घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया था. अब 8 दिसंबर को इसे जारी किया जाएगा. आज भी प्रियंका ने पार्टी कार्यालय पर स्ट्रेटेजी कमेटी और चार्जशीट कमेटी की बैठक की. बैठक के बाद प्रियंका ने कहा कल महिलाओं का घोषणा पत्र जारी होगा. उन्होंने कहा कि आज 2 बैठके हुई चुनाव को लेकर. तैयारी हर स्तर पर चल रही है. संगठन स्तर पर, विधानसभा स्तर पर तैयारी कर रहे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के कांग्रेस की परफॉरमेंस वाले बयान पर प्रियंका गांधी ने कहा जो होगा देखा जाएगा. प्रियंका ने तंज किया कि वो ज्योतिषी होंगे मैं नही हूं.
प्रियंका गांधी का महिलाओं के प्रति लगाव है- दीपक सिंह
कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि प्रियंका गांधी का महिलाओं के प्रति लगाव है और वो उनके मुद्दे हमेशा उठाती रही हैं. कल की घोषणाओं में महिलाएं होंगी. दीपक सिंह ने कहा कि कल कुछ लोगों को तकलीफ होगी. महिलाओं की प्रगति से कुछ दल चिंतित हैं. विभिन्न दल 32 साल एक दूसरे की मदद कर सरकार बनाते. लेकिन जब जनता को जरूरत होती तब न सत्ता पक्ष नज़र आता न विपक्ष. यूपी को पिछाड़ने में दोनों पक्ष सहभागी हैं.
पीएम के यूपी दौरों पर दीपक सिंह ने कहा कि जहां चुनाव होते वहां पीएम होते हैं. जहां चुनाव नहीं, वहां पीएम नहीं होते, घोषणा नहीं होती. सपा-रालोद की आज की रैली पर भी दीपक सिंह ने निशाना साधा. उन्होंने कहा पहले भी दोनों दल साथ मिलकर लड़े हैं. लेकिन उपचुनाव में दोनों का गठबंधन कई जगह कांग्रेस से पीछे था. कांग्रेस से आधे से भी कम वोट पाया था.
यह भी पढ़ें-
UP Election 2022: पीएम मोदी के लाल टोपी वाले बयान पर अखिलेश यादव का बड़ा पलटवार, जानें- क्या कहा