UP Election 2022: उत्तर प्रदेश का मौजूदा विधानसभा चुनाव कई रंग दिखा रहा है. तमाम आरोप प्रत्यारोप और दावों-वादों के बीच कई ऐसे पल आए जब किसी मोड़ पर अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं के लोग आपस में टकराए और एक दूसरे का अभिवादन कर अपने प्रचार में जुट गए.
कांग्रेस नेता रुचिरा चतुर्वेदी ने एक ट्वीट में दावा किया बीजेपी की रैली से लौट रहे लोगों ने प्रियंका गांधी से कांग्रेस का घोषणापत्र, लड़की हूं-लड़ सकती हूं बैंड्स मांगे और सेल्फी क्लिक की. रुचिरा चतुर्वेदी द्वारा ट्वीट किए गए 20 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता से एक लड़के ने कहा ब्रेसलेट चाहिए... जिस पर प्रियंका गांधी ने युवक को भर्ती विधान और लड़की हूं-लड़ सकती हूं का बैंड दिया.
कांग्रेस ने भी यह वीडियो ट्वीट किया. कांग्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- "राजनीति में ऐसी तस्वीरें दुर्लभ हैं- भाजपा की रैली से लौट रहे लोगों ने
प्रियंका गांधी वाड्रा से घोषणा पत्र और 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' की प्रचार सामग्री मांगी और साथ में सेल्फी ली. ये वीडियो यूपी के माहौल को स्पष्ट करने के लिए काफी है."
बुलंदशहर में जब आमने-सामने आ गए थे अखिलेश-जयंत और प्रियंका
इससे पहले चुनाव के पहले चरण के दौरान ही समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी और प्रियंका गांधी वाड्रा का काफिला बुलंदशहर में आमने-सामने आ गया था. इस दौरान भी तीनों नेताओं ने एक-दूसरे का अभिवादन किया और फिर अपने प्रचार में व्यस्त हो गए थे.
बता दें यूपी में सात चरणों में वोटिंग होगी और 10 मार्च को काउंटिंग कराई जाएगी. 58 सीटों पर 10 फरवरी को, 14 फरवरी को 55 सीटों पर और 20 फरवरी को 59 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. वहीं 23 फरवरी को 59 सीट, 61 सीटों पर 27 फरवरी, 57 सीटों पर 3 मार्च और 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: यूपी में मुस्लिमों को बीजेपी ने क्यों नहीं दिया टिकट? अमित शाह ने दिया यह जवाब
Lakhimpur News: आशीष मिश्रा की जमानत पर जयंत चौधरी ने उठाए सवाल, मुख्यमंत्री पर लगाया यह गंभीर आरोप