UP Assembly Election 2022: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपना वर्चुअल अभियान शुरू किया है. प्रियंका गांधी कल दोपहर 2 बजे अपने फेसबुक पेज और यूट्यूब पेज पर लाइव जुड़ कर 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान पर बात करेंगी और जनता से भी सवाल लेंगी.


बता दें कि कांग्रेस के कैंपेन 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन दौड़ को रद्द कर दिया गया है. कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. कांग्रेस पार्टी की तरह से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश  में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन दौड़ कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर अगली सूचना तक कैंसिल कर दिया गया है.


कांग्रेस ने चुनाव आयोग से वर्चुअल रैली पर जोर देने की मांग की है


देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कई पार्टियां वर्चुअल रैली पर मंथन कर रही है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने तो चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर यह मांग की है कि बड़ी रैलियों पर रोक लगाई जाए. कोरोना के खतरे को देखते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग (Election Commission) से वर्चुअल रैली पर जोर देने की मांग की है.


यह भी पढ़ें-


Assembly Election 2022: 24 से 48 घंटों में हो सकता है यूपी, पंजाब और उत्तराखंड राज्यों के विधानसभा का चुनाव का ऐलान


UP Corona Update: उत्तर प्रदेश के 70 जिलों में फैला कोरोना, इन जिलों में तोड़ा रिकॉर्ड, जानें- अपने शहर का हाल