UP Election 2022: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSPL) के नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ वायरल हुई तस्वीर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तंज पर जवाब दिया है. मुलायम, शिवपाल और अखिलेश की इस तस्वीर को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने करहल (Karhal News) में एक चुनावी रैली के दौरान टिप्पणी भी की. वहीं बीजेपी की यूपी इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने भी इस पर ट्वीट किया था.
PSPL नेता शिवपाल सिंह यादव ने वायरल तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा- "कल की इटावा की इस समाजवादी एकता की प्रतीक तस्वीर के आने के बाद भाजपा की बौखलाहट बढ़ गई है. नकारात्मकता, अशांति पैदा करना. व्यक्तिगत हमला व चरित्र हनन. यही भाजपा का हथियार है. भाजपा के शब्दकोष में तरक्की और विकास जैसे शब्द नहीं हैं. थोड़ा इंतजार करिये, #10_मार्च_भाजपा_साफ."
सीएम योगी ने करहल में मंच से कही यह बात
वहीं इस तस्वीर पर करहल में चुनावी सभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- "मैंने आज के अखबारों में एक तस्वीर देखी (मुलायम, शिवपाल और अखिलेश). इस पर मुझे हंसी भी आई और मुझे अफसोस हुआ. जो प्रदेश के नेता थे, उन्हें बैठने के लिए जगह नहीं मिली. कुर्सी नहीं मिली तो वह मुंह लटकाए बैठे थे. क्या दुर्गति थी उनकी. मुझे इस पर अफसोस हुआ."
स्वतंत्र देव सिंह ने कसा तंज
इससे पहले बीजेपी की यूपी इकाई के मुखिया स्वतंत्र देव सिंह ने भी इस फोटो पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने लिखा था- "चाचा को ना चुनाव लड़ने के लिए सीट मिली ना रथ में बैठने के लिए…वैस भतीजे को भी 10 मार्च को अपनी सीटें ढूंढ़ना मुश्किल हो जाएगा."
दरअसल, पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यह तस्वीरें ट्वीट की थीं. इसके कैप्शन में सपा नेता ने लिखा था- "बड़ों का आशीर्वाद और जनता का साथ… अबकी लेकर आएगा ऐतिहासिक बदलाव." यह तस्वीर सामने आने के बाद से ही बीजेपी लगातार तंज कस रही है. बता दें मुलायम सिंह यादव, शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव इटावा में विजय यात्रा कर रहे थे. यह तस्वीरें इसी विजय यात्रा की हैं.
यह भी पढ़ें:
UP में CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों से जब्त संपत्ति लौटाई जाएगी, सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात
Punjab Election 2022: शिवसेना ने कांग्रेस पर जाहिर की नाराजगी, चरणजीत चन्नी के बयान पर खड़े किए सवाल