(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: यूपी में बीजेपी के मुकाबले कोई नहीं, रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म से बढ़ रहा है प्रदेश: राधा मोहन सिंह
Prabudh Sammelan: बीजेपी यूपी में प्रबुद्ध सम्मेलन के जरिये जनता तक अपनी सरकार के काम काज को लेकर जा रही है. वहीं, कानपुर में राधा मोहन सिंह ने कहा, कि यूपी में बीजेपी का मुकाबला किसी दल से नहीं है
UP Election 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिए समाज के प्रबुद्ध जनों (Prabudh Sammelan) को अपनी ओर आकर्षित करने में लगी हुई है. आज यूपी बीजेपी के प्रभारी राधामोहन सिंह (Radha Mohan Singh) कानपुर (Kanpur) पहुंचे और छावनी विधानसभा क्षेत्र में प्रबुद्ध जनों से मुलाकात की. केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं को गिनाते हुए राधा मोहन सिंह ने समाज के प्रबुद्ध जनों से अपील की, कि वह भारतीय जनता पार्टी के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी की विचारधारा से जुड़े और उसे समाज के हर तबके तक ले जाएं.
प्रबुद्धजनों को साधने की कवायद
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. कवायद यह है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रबुद्ध जनों को ना सिर्फ साधा जाए बल्कि निचले तबके के लोगों को प्रभावित करने में प्रबुद्ध जनों का भरपूर सहयोग भी लिया जाए. क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि, प्रबुद्ध जन लोगों को प्रभावित करने का माद्दा रखते हैं. यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह आज छावनी विधानसभा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पहुंचे और वहां उपस्थित प्रबुद्ध जनों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया. इसके साथ ही अपील भी की, कि प्रबुद्ध जन दोनों सरकारों द्वारा किए गए कामों को समाज के हर तबके तक ले जाने का काम करें.
कोई मुकाबले में नहीं है
इस बीच जब राधा मोहन सिंह से यह सवाल किया गया कि, प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन में प्रबुद्ध जनों के मन की बात जानने की कोशिश क्यों नहीं की जा रही तो उनका जवाब था कि, कुछ जगहों पर उन्होंने प्रबुद्ध जनों से बातचीत जरूर की है. सभी के साथ प्रश्नोत्तरी नहीं संभव है. इस सवाल पर कि, उनका मुकाबला यूपी में किससे है, इस पर उन्होंने कहा कि यूपी में अभी मुकाबले में कोई नहीं है, सब आइसोलेशन में थे. घर बैठे बैठे राजनीति करते रहे. जाति बिरादरी की बात करते हैं. ये सब मोदी योगी ने समाप्त कर दिया है.
दूसरे दलों पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीय दल और पहली बार चुनाव लड़ने आ रहे तमाम दल अयोध्या और रामलला का रुख कर रहे हैं. यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि, भारतीय संस्कृति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का कोई सर्टिफिकेट लेने की ज़रूरत नहीं है. समाज के पास उसका सर्टिफिकेट है, बाकी अन्य लोगों ने क्या-क्या करतब किए हैं. यह समाज अच्छी तरीके से जानता है. हमारा एजेंडा विकास है और विकास को लेकर ही हम आगे लोगों के बीच भी जा रहे हैं.
रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म
वहीं, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में राधामोहन सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश को पहले प्रश्न प्रदेश बना दिया गया था. रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के साथ यूपी आज आगे बढ़ रहा है. यूपी सरकार ने संकल्प पत्र को पूरी तरह लागू किया है, और अब अतीत की ओर झांकते हुए सुनहरे भविष्य का निर्माण करना है. 21 हज़ार गांव में बिजली नहीं थी, बिजलीकरण करवाकर सभी घरों में बिजली पहुंचाई गई है. सीएम योगी की तारीफ़ करते हुए कहा कि, कोरोना में जगह जगह सीएम घूमे और पिताकी मौत पर घर नहीं गए. देश का इकलौता सीएम कोविड ग्रस्त होते हुए भी बैठकें करते रहा. प्रदेश में निवेश आया, जब कानून व्यवस्था ठीक की गई. 44 मामलों में यूपी सबसे आगे देश मे हैं, और WHO ने यूपी सरकार की तारीफ की है. आगामी 18 सिंतबर को लखनऊ में पहला किसान सम्मेलन होगा. आज उसपर बैठक भी है.
ये भी पढ़ें.
UP: राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी का शिलान्यास आज, अखिलेश ने कहा- ढोंग कर रही है बीजेपी