UP Assembly Election 2022: निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) ने कहा है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को अपनी गलत धारणाओं को दूर करना चाहिए क्योंकि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी न तो जीत रही है और न ही सरकार बना रही है. राजा भैया ने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी को लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि अखिलेश कह रहे हैं कि 10 मार्च के बाद सपा की सरकार बनेगी. उन्हें अपनी शंका दूर करनी चाहिए, न तो वह सरकार बना रहे हैं और न ही मैं उन्हें बनाने दूंगा.


उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा नाम माने जाने वाले राजा भैया कुंडा पर सपा उम्मीदवार गुलशन यादव ने हमले का आरोप लगाया. इसी पर राजा भैया पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अखिलेश लोगों से कुंडा चुनाव में कुंडी लगाने के लिए कह रहे हैं. कुंडा हमेशा कुंडा रहेगा. पृथ्वी पर कोई भी कुंडा पर कुंडी नहीं लगा सकता है.


राजा भैया लगातर छह बार से विधायक हैं
बता दें कि राजा भैया लगातर छह बार से विधायक हैं. पिछले चुनावों में राजा भैया को समाजवादी पार्टी का काफी समर्थन रहा है. पिछले 15 सालों से सपा ने उनके खिलाफ अपना प्रत्याशी भी नहीं घोषित किया था. लेकिन इस बार सपा ने राजा भैया के खिलाफ गुलशन यादव को कुंडा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया. माना जा रहा है कि इस सीट पर दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर है. हालांकि राजा भैया अब भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि ये पहली बार नहीं है जब उनके खिलाफ दूसरे दलों ने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, यूपी में चलेगी ट्रिपल इंजन की सरकार, जानिए कौन हैं वो तीन इंजन


केशव प्रसाद मौर्य का दावा- प्रयागराज में इतनी सीटें जीत रहे हैं, 300 से ज्यादा सीटों से बनाएंगे सरकार