UP Election 2022: उत्तर प्रदेश के चुनाव में तमंचावादी, दंगाई, गर्मी-चर्बी के बाद बाहुबली और फिर बजरंगवली आए और अब पाकिस्तान आ गया है. दरअसल गोंडा में बीजेपी प्रत्याशी अजय सिंह के समर्थन में कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह प्रचार करने पहुंचे थे. एक कॉलेज कैंपस में बीजेपी की चिंतन सभा चल रही थी. सभा को संबोधित करने जब सांसद महोदय मंच पर पहुंचे तो उन्होंने समाजवादी पार्टी को पाकिस्तान से जोड़ने वाला नारा दे दिया.


बृज भूषण शरण सिंह ने ये कहा


बृज भूषण शरण सिंह ने कहा, ''याद रखना मेरे बंधुओं, जिताओगे आप हराओगे आप लेकिन समाजवादी पार्टी अगर जीत गई तो आपका नाम नहीं लिखा जाएगा, सेहरा बंधेगा रमजान के सिर पर, सेहरा किसी तिवारी या ठाकुर के सिर पर नहीं बंधेगा, सेहरा अगर कहीं बंधेगा तो रमजान के सिर पर बंधेगा.. जैसे सेहरा बंधेगा रमजान के सिर पर तो खुश होगा पाकिस्तान और हारेगा हिंदुस्तान.''


राजभर ने कहा बेरोजगारी-महंगाई पर बात क्यों नहीं करते हैं


बीजेपी सांसद ने युपी चुनाव प्रचार में पाकिस्तान की एंट्री कराके समाजवादी पार्टी को निशाने पर लिया.तो बीजेपी छोड़ समाजवादियों के सहयोगी बने राजभर ने जवाब दिया. राजभर ने कहा कि बेरोजगारी पर बात नहीं करते हैं, महंगाई पर बात नहीं करते हैं.


यूपी में 7 चरणों में होंगे मतदान


बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे.यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरे चरण की वोटिंग 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, पांचवे चरण की वोटिंग 27 फरवरी, छठे चरण की वोटिंग 3 मार्च और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. फिलहाल उससे पहले तमाम पार्टियाों के नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं और इस दौरान जमकर एक दूसरे पर तंज भी कस रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, जानिए यहां


UP Weather Update: बारिश और हवा ने बढ़ाई यूपी में ठंड, आज से मौसम में सुधार के आसार