Rajnath Singh in Kashganj: बीजेपी नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कासगंज पहुंचे यहां उन्होंने बंद कमरे में ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी और उत्तर प्रदेश के सह चुनाव प्रभारी संजीव चौरसिया से बातचीत कर बृज छेत्र में चुनाव प्रबंधन और क्षेत्रीय समीकरणों पर मंथन किया और ब्रज क्षेत्र में बीजेपी को भारी बहुमत से विजयी बनाने पर चर्चा की. कासगंज के एसकेबी विद्यालय में प्रभावी  मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कासगंज हमारे लिए खासगंज है. उन्होंने कहा कि जब भी इस क्षेत्र में आता हूं तो याद आती है कल्याण सिंह की जिन्होंने जेल जाना मंजूर किया था कारसेवकों पर गोली चलाना मंजूर नही किया था उन्हें सरकार ने पद्म विभूषण दिया है.


बीजेपी ने जिस तरह से सरकार चलाई वह बेजोड़ है
राजनाथ सिंह ने कहा कि इस बार का चुनाव केवल मतदान करके सरकार ही नहीं बनानी है वरन उत्तर प्रदेश की तकदीर लिखनी है. राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा ने जिस तरीके से सरकार चलाई है वो अपने मे बेजोड़ है. चाहे कांग्रेस या बसपा की सरकारें उत्तर प्रदेश में रही हो सबपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं लेकिन कोई भी व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि मोदी और योगी की सरकार में एक भी भ्रष्टाचार का दाग है. मैं आपको गुमराह करके नहीं बरन आपकी आंखों में आंखें डालकर समर्थन हासिल करना चाहता हूं.


बीजेपी जो कहती है वह करती है
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस के राज में राजीव गांधी ने कहा था कि जब मैं 100 पैसे दिल्ली से भेजता हूं तो 16 पैसा ही पहुंचता है. उन्होंने कहा कि भाजपा का ये चरित्र है जो हम कहते हैं वो करते है. हमारी कथनी और करनी में अंतर नही होता है. नेता तो ऐसा होना चहिये जो बोले वो करे.


सरकार बनी तो किसान का कर्ज होगा माफ
राजनाथ सिंह ने कहा कि 1951 में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी हमारे नेता हुआ करते थे तब से हम कहते थे कि जब भी हम सत्ता में आयगे धारा 370 को उखाड़ फेंकेंगे. हमने केंद्र में सरकार बनाते ही चुटकी बजाकर धारा 370 को समाप्त कर दिया आज कश्मीर का वही दर्जा है जो पूरे हिंदुस्तान का है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्या ये सच नहीं है कि हमने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे, योगी जी ने 36000 करोड़ का कर्जा माफ कर दिया. हम जाती, धर्म, मजहब की राजनीति नही करेंगे, इंसान को इंसान से बांट कर राजनीति नही करेंगे. वसुधैव कुटुम्बकम का संदेश सारे विश्व की धरती पर गया है तो भारत की धरती से गया है.


रक्षा मंत्री ने कहा कि राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं देश बनाने के लिए की जाती है. ये लोग देश और समाज को बांट कर राजनीति करना चाहते है ये हमे मंजूर नहीं. हमने अयोध्या में राम मंदिर बनाने के अपने कमिटमेंट को पूरा किया है. सोमनाथ के मंदिर को भव्य रूप देने का काम गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने किया.


Very Important Person नहीं Every Important Person चलेगा
अपने संबोधन के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि आयुष्मान भारत योजना का कार्ड सबको दिलवाइये. राजनाथ सिंह ने कहा कि 2017 में 11 लाख करोड़ अर्थ व्यवस्था का आकार था अब 21लाख करोड़ का आकार हो गया है. माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलाकर उनपर गरीबों के लिए आवास बनाये जा रहे हैं. 84 आसान में से एक आसन शीर्ष आशन विपक्ष के लिए छोड़ दिया है. कासगंज में राजनाथ सिंह ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल 800 किलोमीटर तक जाकर मार करती है मैंने ये फैसला किया है कि अब ये मिसाइल उत्तर प्रदेश में बननी चाहिए. अब गोली नही गोला बनेगा. डिफेंस कॉरीडोर में अबतक लाखो करोड़ रुपये का निवेश हो चुका है जिससे लाखो लोगों को रोजगार मिलेगा.


इस सच्चाई को भी आप नही नकारेंगे हमारी सरकार बनने के बाद अंतराष्ट्रीय मंच पर हमारी ताकत बढ़ी है. भारत अब दुनिया का ताकत वर देश बन चुका है. चाहे हमारे पास कितनी भी ताकत हो आज तक हमने न किसी पर आक्रमण किया हैं एक इंच जमीन पर कब्जा किया है. हमारे कार्यकाल में उड़ी और पुलवामा के जवाब में एयर स्ट्राइक भी हुई. पीसीमे सपा एक लाल पोटली दिखाती है पता नही इसमे क्या है? समाजवादी पार्टी को सच्चाई को स्वीकार करना पड़ेगा कोई माई का लाल भाजपा सरकार में दंगा क्यों नही करता?


कासगंज में पहले से अधिक मतों से देवेंद्र राजपूत को जिताएंगे
यहां पर पेगासस मुद्दे पर राजनाथ सिंह ने पत्रकारों से कहा कि पहले ही  सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में बनी कमेटी इसकी जांच कर रही जांच के बाद ही कुछ कह सकते हैं. उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश  बीजेपी के लिए कोई चैलेंज नहीं है. बीजेपी को जन सामान्य का समर्थन मिल रहा है. बीजेपी मेजोरिटी से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी.


जिन्ना और गन्ना के मुद्दे पर राजनाथ सिंह ने कहा कि बीजेपी गन्ना किसानों भुगतान कर रही है. जो जिन्ना का नाम ले रहे हैं समाजवादी पार्टी के नेताओं से पूछ सकते हैं. प्रभावी मतदाता संवाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कासगंज सदर विधानसभा के बढ़ारी वैश्य गाँव मे पहुंचकर वोट मांगे. उन्होंने घर-घर जाकर कासगंज सदर के वर्तमान बीजेपी विधायक और प्रत्याशी देवेंद्र राजपूत के पर्चा बांटकर वोट मांगे और भारी मतों से जिताने की अपील की. ये गांव क्षत्रिय बाहुल्य है एवं यह 1200 से अधिक क्षत्रिय मतदाता हैं. यहाँ के अधिकांश लोग बीजेपी के वोटर हैं. अधिकांश लोगों ने बताया कि वे योगी सरकार के काम काज से खुश हैं, गुंडा गर्दी से निजात दिलाई है. गांव मे रक्षा मंत्री द्वारा वोट मांगने के दौरान सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी जिसके चलते चुनाव आचार संहिता एवम कोरोना गाइड लाइन का भी उल्लंघन हुआ. इस दौरान गांव बढ़ारी वैश्य के एसटी वर्ग के ग्राम प्रधान जितेंद्र के घर पर जाकर नाश्ता किया और उससे कहा कि बिजेपी सभी को बराबरी का दर्जा देती है इसमे कोई भी बड़ा छोटा नहीं है.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: जेपी नड्डा का अखिलेश यादव पर तंज, बोले-बिजली आती ही नहीं थी तो मुफ्त बिजली का वादा सपना ही


UP Election 2022: आज मैनपुरी के करहल से पर्चा भरेंगे अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी का गढ़ रही है यह सीट