UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में कल तीसरे चरण के लिए वोटिंग की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस बीच तीसरे चरण का प्रचार तो पहले ही थम चुका है लेकिन सियासी दिग्गज चौथे चरण के प्रचार में जुटे हुए हैं. बीजेपी के तमाम दिग्गज चेहरे उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) यूपी के गोंडा (Gonda) जिले में प्रचार के लिए पहुंचे. रैली में अपने संबोधन के दौरान राजनाथ सिंह ने ना सिर्फ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के विकास कार्यों और उपलब्धियों को गिनवाया बल्कि विपक्ष पर भी करारा प्रहार किया.


अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण हो रहा-राजनाथ सिंह


इस दौरान राजनाथ सिंह ने राम मंदिर का भी जिक्र किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि हम कहते थे कि हम आएंगे और राम मंदिर का निर्माण करेंगे और लोग भी कहते थे कि जब भी चुनाव आता है भाजपा राम मंदिर की चर्चा करने लगती है. हमें भी लगता था कि प्रदेश की जनता का भी विश्वास नहीं है. ऐसी परिस्थितियां बनीं कि अयोध्या में अब भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. हम जनता की आँखों में धूल झोकने का काम नहीं करते. हम जो कहते हैं वो करते हैं. कश्मीर से 370 हटाया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अगर हमारी सरकार बनती है तो होली और दिवाली पर मुफ्त गैस सिलिंडर दिया जायेगा.



बीजेपी जो कहती है वो करके दिखाती है-राजनाथ सिंह


राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने साबित किया है कि बीजेपी जो कहती है वो करके दिखाती है. उन्होंने विपक्ष पर भी तंज कसते हुए कहा कि पहले दो चरणों में बीजेपी को जोरदार जनसमर्थन मिला है. राजनाथ सिंह ने कहा कि लक्ष्मी ना तो साइकिल पर आती हैं, ना हाथी पर आती हैं ना हाथ पर आती हैं, लक्ष्मी तो सिर्फ कमल पर आती हैं. 


ये इश्क हाय! बिहारी बॉय से हुआ प्यार तो फ्रांस से मुंगेर पहुंची युवती, लव स्टोरी जानकर आप भी बोलेंगे- वाह!


देश के मान,सम्मान पर ना हो राजनीति- राजनाथ सिंह


इस दौरान गलवान घाटी में भारतीय सेना पर हुए हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सारी विरोधी पार्टियों से कहुंगा कि देश के मान, सम्मान, और स्वाभिमान के प्रश्न पर राजनीति नहीं करनी चाहिए बल्कि इस पर सारे दलों को अपने आपसी मतभेद भुलाकर एक जुट होकर इसका सामना करना चाहिए.


Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकवादी