(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: राकेश टिकैत बोले- योगी आदित्यनाथ का 'प्रमोशन' कर बनाया जाए प्रधानमंत्री
UP Elections: किसान नेता राकेश टिकैत ने दावा किया कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीच में ही अपने पद से हट जाएंगे और वह राष्ट्रपति बनेंगे.
UP Assembly Election 2022: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने मंगलवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सलाह दी कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 'प्रमोशन' कर उन्हें प्रधानमंत्री बना दिया जाए. साथ ही उन्होंने यह दावा किया कि बीजेपी को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 140 से ज्यादा सीटें नहीं मिलेंगी.
एक कार्यक्रम में सवालों का जवाब देते हुए टिकैत ने जहां बीजेपी को यूपी चुनाव में 140 से ज्यादा सीटें नहीं मिलने का दावा किया, वहीं यह भी कहा, ''बीजेपी का हारा हुआ उम्मीदवार भी जीत का प्रमाण पत्र लेकर जाएगा क्योंकि मुझे ईवीएम पर भरोसा नहीं है.''
तीन नये कृषि कानूनों को लेकर किसानों के आंदोलन के एक प्रमुख नेता टिकैत ने इस बात को जोर देकर कहा, ''हम कोई चुनाव नहीं लड़ेंगे.'' टिकैत ने पूर्व में भूमि अधिग्रहण कानून के विरूद्ध मुहिम चलाने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सराहना भी की. एक प्रश्न के उत्तर में किसान नेता ने दावा किया कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीच में ही अपने पद से हट जाएंगे और वह राष्ट्रपति बनेंगे. उन्होंने यह भी कहा, ''योगी (आदित्यनाथ) जी का प्रमोशन (पदोन्नति) होना चाहिए, वह पीएम (प्रधानमंत्री) बन जाएं.''
ओवैसी 'पैकेज' पर हैं- टिकैत
उल्लेखनीय है कि अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी को 312 और उसे सहयोगी दलों को कुल 13 सीटें मिली थीं. टिकैत ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर विपक्ष के वोटों में बिखराव का आरोप लगाते हुए कहा कि ओवैसी 'पैकेज' पर हैं और उत्तर प्रदेश में ''विपक्ष के वोटों में बिखराव करने आए हैं.''
यह भी पढ़ें-