UP Election 2022: राकेश टिकैत का चौंकाने वाला बयान, बोले- वोट नहीं मिलेंगे लेकिन बीजेपी ही जीतेगी चुनाव
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यूपी की जनता बीजेपी को वोट नहीं देगी, लेकिन चुनाव बीजेपी ही जीतेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव में सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल करेगी.
![UP Election 2022: राकेश टिकैत का चौंकाने वाला बयान, बोले- वोट नहीं मिलेंगे लेकिन बीजेपी ही जीतेगी चुनाव UP Election 2022 Rakesh Tikait statement Leader said will not get votes but BJP will win election UP Election 2022: राकेश टिकैत का चौंकाने वाला बयान, बोले- वोट नहीं मिलेंगे लेकिन बीजेपी ही जीतेगी चुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/09/d4ac025a362e856f04cbef63a59a2e86_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की है. टिकैत ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि विधानसभा का चुनाव बीजेपी जीतेगी. हालांकि, टिकैत ने कहा कि बीजेपी को वोट नहीं मिलेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता बीजेपी को वोट नहीं देगी, लेकिन जीत उसकी ही होगी. टिकैत ने इसकी वजह बताई है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में सरकारी मशीनरी का गलत इस्तेमाल होगा. बीजेपी दूसरे दलों के प्रत्याशियों को पर्चा दाखिल करने से रोकेगी और उनका नामांकन खारिज करा देगी. इस तरह से बीजेपी विधानसभा का चुनाव जीत जाएगी.
"बीजेपी ने अलग किया मुलायम का परिवार"
इससे पहले अमरोहा में टिकैत ने बीजेपी पर परिवारों को तोड़ने का आरोप लगाया था. टिकैत ने कहा कि बीजेपी ने मुलायम सिंह परिवार को अलग किया है.
"लंबी चलेगी हमारी लड़ाई"
टिकैत ने ये भी कहा कि कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई लंबी चलने नाली है. सरकार के पास 26 नवंबर तक का टाइम है. अगर सरकार हमारी बात मानती है तो ठीक, नहीं तो जो हमारे कच्चे टेंट है उन्हें हम पक्के करने का काम करेंगे. इस बार दीपावली किसान दिल्ली बॉर्डर पर ही मनाएंगे. उत्तर प्रदेश और देश के किसानों ने अब मैदान तैयार कर लिया है. देश की जनता सरकार के खिलाफ है.
ये भी पढ़ें:
बाहुबली मुख्तार अंसारी से मुलाकात पर राजभर की सफाई, बोले- अपराधियों को संरक्षण देती है बीजेपी
UP Election: यूपी चुनाव में अब पाकिस्तान की एंट्री! BJP MP की नसीहत- पाकिस्तान जाकर चुनाव लड़ें अखिलेश यादव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)